Posted inAsia Cup

एशिया कप में किरकिरी होने के बाद PCB ने किया फैसला, T20I फॉर्मेट में होगी बाबर आज़म की वापसी

After being in trouble in Asia Cup, PCB decided, Babar Azam will return in T20I format.

Babar Azam – दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप (Asia Cup) में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। भारत के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम की रणनीति पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में सबसे बड़ा मुद्दा टीम में बाबर आज़म (Babar Azam) की गैरमौजूदगी है, जिसे अब बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। लिहाज़ा, सूत्रों के अनुसार, PCB ने फैसला किया है कि आने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में बाबर आज़म (Babar Azam) की टीम में वापसी हो सकती है।

क्यों नहीं चुने गए थे बाबर आज़म?

बाबर आज़मआपको बता दे बाबर आज़म (Babar Azam) ने आखिरी बार दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। और फिर उसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। दरअसल, चयनकर्ताओं का मानना था कि बाबर का स्ट्राइक रेट टीम की जरूरतों के हिसाब से कम है और नई प्रतिभाओं को मौका देने से पाकिस्तान को फायदा होगा। और तो और हेड कोच माइक हेसन और चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद भी इसी नीति के समर्थक थे।

Also Read – पंत-अय्यर, जायसवाल नदारद! DC, MI, KKR सितारों का जलवा, T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन तय

एशिया कप की हार ने बदल दिया रुख

हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) में लगातार हार ने PCB की सोच को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन भारत के खिलाफ दो बार हारने के बाद यह साफ हो गया कि पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप अनुभवहीन और असंतुलित है। लिहाज़ा, यही वजह है कि PCB अधिकारियों ने तत्काल आदेश दिए कि बाबर आज़म (Babar Azam) को टीम में शामिल किया जाए। 

दरअसल, कुछ दिन पहले यह तय किया गया था कि बाबर (Babar Azam) को UAE में चल रहे एशिया कप में भेजा जाए, लेकिन आयोजकों ने साफ कर दिया कि स्क्वॉड में बदलाव तभी हो सकता है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो। इस कारण बाबर (Babar Azam) एशिया कप (Asia Cup) में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है।

कप्तानी और पोजीशन को लेकर असमंजस

साथ ही बाबर आज़म (Babar Azam) की वापसी के बाद यह सवाल भी खड़ा है कि वह किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। दरअसल, क्या वह पहले की तरह ओपनिंग करेंगे या फिर नंबर तीन या चार पर उतरेंगे? ऐसे में सूत्रों का कहना है कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। साथ ही, कप्तान सलमान अली आगा की स्थिति भी उनके एशिया कप (Asia Cup) प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। और यदि उनका खेल प्रभावित करता है, तो PCB कप्तानी बदलने पर भी विचार कर सकता है।

बाबर आज़म के रिकॉर्ड

बाबर आज़म (Babar Azam) के आंकड़े यह साबित करते हैं कि वह पाकिस्तान की T20 टीम के लिए कितने जरूरी हैं।

  • दरअसल, वह सबसे तेज़ 5,000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (सिर्फ 97 पारियों में)।
  • और तो और उन्होंने T20I में अब तक 4,223 रन बनाए हैं, जो दुनिया में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं।
  • इतना ही नहीं बाबर (Babar Azam) के नाम T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतकों में से दूसरा स्थान है।
  • इसके अलावा वह कई बार पाकिस्तान के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं और स्थिरता देने का काम करते रहे हैं।

PCB में अंदरूनी राजनीति

ऐसे में सूत्र बताते हैं कि चयन समिति का एक ताकतवर सदस्य बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर नकारात्मक रुख रखता है। साथ ही उसका मानना है कि उसने ही बाबर (Babar Azam) के वर्चस्व को खत्म किया है। लेकिन अफ़सोस टीम के मौजूदा हालात यह साफ कर रहे हैं कि अनुभव की अनदेखी करना पाकिस्तान के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।

Also Read – इधर एशिया कप फ़ाइनल में गया भारत, उधर इंडिया की नई 14 सदस्यीय दल घोषित, रजत कप्तान, ऋतुराज उपकप्तान, तो ईशान को भी मौका

FAQs

बाबर आज़म आखिरी बार पाकिस्तान के लिए T20 मैच कब खेले थे?
बाबर आज़म ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I मुकाबला खेला था।
PCB ने बाबर आज़म की वापसी का फैसला क्यों लिया?
एशिया कप में भारत के खिलाफ लगातार हार और बल्लेबाजी में अस्थिरता के कारण PCB ने महसूस किया कि टीम को बाबर आज़म जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!