Salman Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंडियन टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीता है।
इस जीत की वजह से सभी खिलाड़ी और फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान को यह हार हजम नहीं हुई और वो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए ही नहीं आए। यानी सलमान अली आगा (Salman Agha) ने भारत ने मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ भी नहीं कहा।
पाकिस्तान ने बनाए थे 127/9 रन
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए बेहद ही खराब रहा। उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। इस दौरान इस टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे शाहीन शाह अफरीदी, जिन्होंने 16 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली और टीम को यहां तक पहुंचाया।
अगर वो रन नहीं बनाते तो यह टीम काफी पीछे ही रह जाती, क्योंकि लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। इस टीम के टॉप रन गेटर शाहिबजादा फरहान रहे, जिन्होंने 44 गेंद में 40 रन की पारी खेली। बात करें भारत की तो भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
15.5 ओवर्स में भारत ने जीता मैच

128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 15.5 ओवरों में ही 7 विकेट रहते मैच जीत लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीता। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव से सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी 31-31 रन बनाए। पाक टीम की ओर से सैम अयूब ने कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वो एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन विकेट लेने के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिब जादा फरहान, मोहम्मद नवाज और हसन नवाज का विकेट चटकाया।
फैंस कह रहे ये बात
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सलमान अली आगा (Salman Agha) का कोई भी जिक्र नहीं होने की वजह से कई फैंस को ऐसा लग रहा है कि वह मैच हारने की वजह से दुम दबाकर भाग गए। मालूम हो कि सलमान आगा (Salman Agha) ने कुछ समय पहले ही एशिया कप में एक मैच जीतने के बाद कहा था कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हर टीम को देख सकते हैं।