Coach Gambhir: पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) का जोश इस समय अपने चरम पर है। जैसा की आप सब भी जानते है टीम इंडिया (Team India) ने पहले UAE और फिर पाकिस्तान जैसी टीमों को धूल चटाकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लेकिन अफ़सोस इस बीच दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत लगातार उनसे रूठी हुई नजर आ रही है – रिंकू सिंह (Rinku Singh) और हर्षित राणा (Harshit Rana)।
दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी स्क्वॉड में तो मौजूद हैं, लेकिन अब तक किसी भी मैच में उन्हें अंतिम-XI में जगह नहीं मिली। और अब जब अगला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) का ओमान के खिलाफ होना है, तब भी यह संकेत मिल रहे हैं कि कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) की रणनीति इन दोनों को फिर से बाहर बैठाने वाली है। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते है।
UAE और पाकिस्तान के खिलाफ बाहर बैठे रिंकू और हर्षित
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के मुकाबलों में भारत ने पहले UAE को महज 4.3 ओवर में हराया, फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इन दोनों जीतों में टीम इंडिया (Team India) का दबदबा साफ नजर आया, लेकिन फैंस की नजरें डगआउट पर टिकी रहीं। क्यूंकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) और हर्षित राणा (Harshit Rana) का बाहर बैठना पड़ा था।
Also Read – भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा अमीर हैं ये क्रिकेटर्स, लिस्ट में हैं कई हैरान कर देने वाले नाम
साथ ही बता दे रिंकू, जो अपनी फिनिशिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं, और हर्षित (Harshit Rana), जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3+ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, दोनों को गंभीर (Coach Gambhir) ने भारत की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया।
नहीं मिल रहा मौका रिंकू सिंह को
याद दिला दे रिंकू सिंह (Rinku Singh) IPL 2023 से ही “छक्कों के बादशाह” बन चुके हैं। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर उन्होंने क्रिकेट इतिहास का यादगार पल रचा था।
- IPL (आईपीएल) 2023 में उन्होंने 474 रन बनाए थे।
- भारत (India) के लिए 26 T20I में उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए।
- जनवरी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 190 रन की साझेदारी कर नया इतिहास रचा।
इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद गंभीर (Coach Gambhir) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में रिंकू (Rinku Singh) को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। सोशल मीडिया पर फैंस तक मजाक में कह रहे हैं – “रिंकू (Rinku Singh) को तो सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम में रखा गया है।”
हर्षित राणा की अनदेखी
हर्षित राणा (Harshit Rana) का नाम इस वक्त भारत (India) के सबसे उभरते हुए तेज गेंदबाजों में शुमार है।
- टेस्ट, ODI और T20 – तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में 3 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज।
- IPL (आईपीएल) 2025 में पावर प्ले में 3 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड।
- IPL (आईपीएल) 2024 में 13 मैचों में 19 विकेट लेकर सीजन के चौथे सबसे सफल गेंदबाज।
इसके बावजूद, एशिया कप (Asia Cup) में हर्षित (Harshit Rana) को लगातार बेंच पर बैठाया जा रहा है। माना जा रहा है कि गंभीर (Coach Gambhir) अभी भी अपने भरोसेमंद गेंदबाजों को मौका दे रहे हैं और हर्षित (Harshit Rana) को प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
ओमान मैच से भी बाहर रहने के आसार
लिहाज़ा, अब अगला मुकाबला ओमान के खिलाफ है। सामान्य तौर पर कमजोर टीम के खिलाफ नए खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, लेकिन संकेत यही हैं कि गंभीर (Coach Gambhir) अपने “trusted XI” के साथ ही उतरेंगे। ऐसे में रिंकू (Rinku Singh) और हर्षित (Harshit Rana) एक बार फिर डगआउट में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं।
Also Read – भारत के हाथ ना मिलाने पर बौखलाया PCB, शिकायत की दर्ज, अब Team India के प्लेयर्स को मिल सकती ये बड़ी सजा
FAQs
एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह को क्यों मौका नहीं मिल रहा है?
हर्षित राणा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कौन-सा खास रिकॉर्ड बनाया है?