Posted inAsia Cup

एशिया कप फाइनल मैच से पहले खेल जगत में पसरा मातम, 21 साल के उभरते हुए खिलाड़ी का हुआ निधन

Ahead of the Asia Cup final, the sports world was plunged into mourning as a 21-year-old rising star passed away.

Asia Cup 2025 Final: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस फाइनल मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है।

लेकिन इस मैच से पहले 21 साल के एक युवा खिलाड़ी का अचानक निधन हो गया है और उसके निधन की खबर सुन हर कोई स्तबध है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कौन है वह खिलाड़ी, जिनका निधन हुआ है।

इस खिलाड़ी का हुआ निधन

Billy Vigar
Billy Vigar

दरअसल, जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वह भारत या पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नहीं बल्कि इंग्लैंड का है। इंग्लैंड के ईस्टमियन लीग प्रीमियर डिवीजन में खेले गए एक फुटबॉल मैच के दौरान बिली विगर (Billy Vigar) नाम के एक युवा खिलाड़ी की गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान 21 वर्षीय बिली विगर का सर दीवार से टकरा गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

दीवार से टकराने के चलते हुई मौत

बताया जा रहा है कि बिली विगर का निधन 25 सितंबर 2025 को हुआ। जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर को जब मैच के 13वें मिनट में वह गेंद को खेल में बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान वो कंक्रीट की दीवार से भीड़ गए और इसके बाद उनके सर में काफी गहरी चोट आई। चोट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और 5 दिन बाद वो उपरवाले को प्यारे हो गए।

यह भी पढ़ें: अपनी हरकतों की वजह से बुरे फंसे हारिस राऊफ और साहिबजादा फरहान, ICC चेयरमैन जय शाह ने सीधे सुनाई ये बड़ी सजा

साल 2017 में किया था करियर का आगाज

बिली विगर फुटबॉल के उभरते हुए सितारों में से एक थे। उन्होंने साल 2017 में आर्सेनल अकादमी से अपने करियर की शुरुआत की और 2022 में प्रोफेशनल अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद उन्होंने डर्बी काउंटी, ईस्टबॉर्न बरो और हैस्टिंग्स यूनाइटेड जैसी टीमों से भी खेला।

अगस्त 2025 में चिचेस्टर सिटी से जुड़ने के बाद वह प्रतिभाशाली स्ट्राइकर के रूप में पहचाने जाने लगे। लेकिन उनके आकस्मिक मृत्यु की खबर से फुटबॉल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आर्सेनल, चिचेस्टर सिटी, डर्बी काउंटी और अन्य फुटबॉल क्लब ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। यही नहीं बल्कि चिचेस्टर सिटी ने अपने आगामी मैच भी स्थगित कर दिए हैं और भविष्य में मैच से पहले 1 मिनट का मौन रखने तथा काले बैंड पहन कर खेलने का निर्णय लिया है।

कुछ समय पहले हुआ था डिओगो जोटा का निधन

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले लिवरपूल फुटबॉल क्लब के स्टार डिओगो जोटा का भी निधन हुआ था। डिओगो जोटा और उनके भाई का एक भयंकर एक्सीडेंट के दौरान निधन हुआ और उस दौरान भी पूरा फुटबॉल जगत सकते में आ गया था।

FAQs

बिली विगर का निधन कब हुआ?

बिली विगर का निधन 25 सितंबर 2025 को हुआ।

बिली विगर की उम्र कितनी है?

बिली विगर की उम्र 21 साल है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK FINAL MATCH PREVIEW: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, वेन्यू, जानें मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकरी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!