Posted inAsia Cup

‘इनकी वजह से जीतेंगे…’, Ajinkya Rahane ने गिनाए उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जो भारत को दिलाएंगे Asia Cup की ट्रॉफी

Asia Cup 2025

Asia Cup: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई पहुंच गई है। 4 दिन बाद एशिया कप का शंखनाद हो जाएगा। कल से भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों में जुट जाएगी। लेकिन उससे पहले भारत के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बात की है जोकि भारत को इस टूर्नामेंट में सफलता दिला सकते हैं। सभी की निगाहें उन पांच खिलाड़ियों पर ही टिकी हैं। तो आईए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में-

Asia Cup के लिए की जीत वजह बनेंगे ये 5 खिलाड़ी

Team India

एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट के शुरु होने से भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी एक राय रखी है। रहाणे पांच ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जोकि टूर्नामेंट में निर्णायक छाप छोड़ सकते हैं। उन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हैं। रहाणे के अनुसार ये 5 खिलाड़ी हैं जोकि भारत को एशिया कप में जीत दिला सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि सूर्या एक निडर नेता हैं। वह टी20 प्रारूप के एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम कई सीरीज में जीत दिलाई है। उन्होने इस प्रारूप में कई दिलचस्प पारियां खेली हैं। लेकिन यह देखना खास होगा कि वह इस टूर्नामेंट में सर्जरी के बाद किस प्रकार बल्लेबाजी करते हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Preview in Hindi: कब, कहाँ और कौन सी टीमें खेलेगी एशिया कप? हिस्ट्री, रिकॉर्ड्स, वेन्यू, डेट, टाइम शेड्यूल, स्क्वाड, प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या

सूर्या के बाद अजिंक्या ने हार्दिक पांड्या के बारे में बात की। अजिंक्या का मानना है कि हार्दिक पांड्या काफी संतुलित खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही काफी संतुलित हैं। वह मध्य क्रम में पांचवें-छठवें नंबर पर मैच की परिस्थिति के अनुसार ढ़लकर वह पारी को एक अलग ही मोड़ पर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया कप में हार्दिक की भूमिका वाकई एक अहम खिलाड़ी हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हमेशा ही खुद को साबित किया है।

अक्षर पटेल

अजिंक्या रहाणे ने आगे अक्षर पटेल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल टीम में कम आंके गए खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले 4-5 सालों में उन्होंने अक्षर ने अपने अंदर काफी सुधार किया है। वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह परिस्थिती के अनुसार गेंदबाजी कर सकते हैं। वह नई गेंद से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह बतौर फिल्डर भी काफी शानदार हैं। एशिया कप दुबई में है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि वहांं पर स्पिनर्स को काफी सहायता मिलेगी। जिस कारण अक्षर का अनुभव और उनकी सूझबूझ टीम के खूब काम आने वाली है।

जसप्रीत बुमराह

इसके बाद अजिंक्य ने भारतीय टीम गेंदबाज की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बुमराह के साथ इस टूर्नामेंट में उतरा भारतीय टीम के लिए आधी जंग जीतने के बराबर है। क्योंकि बुमराह वास्तव में एक मैच विनर हैं। जिन्होंने हमेशा ही अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को सफलता दिलाई है। वह उन परिस्थितियों में भी विकेट निकालते हैं जिस परिस्थिती में कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकालता। बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो बिना विकेट निकाले भी रनों पर विराम लगाकर विपक्षी टीम के लिए मैच की गति धीमी कर सकते हैं। इस कारण मैं इस टूर्नामेंट में बुमराह को खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।

अर्शदीप सिंह

अजिंक्य ने अंत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण युवा गेंदबाज  हैं जोकि बुमराह की ही भांति अपना काम करते हैं। अर्शदीप को बुमराह का पूरक भी कहा जाता है। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और नई गेंद से दो यॉर्कर (वाईड यॉर्कर और सीधी यॉर्कर) भी डाल सकते हैं, जो एक बहुत अच्छा कौशल है।

एशिया कप में भारत का कप्तान कौन है?
एशिया कप में भारत का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।

एशिया कप का आयोजन कहां हो रहा है?
एशिया कप का आयोजन भारत की मेजबानी में दुबई में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से 3 ODI मैचों के लिए भारत के 16 खिलाड़ियों के नाम फिक्स, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर, सिराज

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!