Asia Cup: टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) की डिफेंडिंग चैंपियन है और इस साल भी एशिया कप का आयोजन होना है, जिसके लिए टीम जोरों शोरों से तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया इस समय एशिया में सबसे मजबूत टीमें में से एक है।
टीम के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में टीम के पास अच्छा कप्तान भी है, लेकिन टीम के पास उपकप्तान की कमी है जो कि सूर्या की अबसेंस में टीम की कमान संभाल सकें और मुश्किल परिस्थिति में कप्तान को सहयोग दे सकें। टीम इंडिया के पास उपकप्तानी के लिए शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में कई विकल्प है लेकिन एशिया कप के इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
शुभमन गिल संभाल सकते है Asia Cup में उपकप्तानी
दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान बना दिया गया था। हालांकि उसके बाद से उन्होंने टी20 फॉर्मेट में ज्यादा मैच नहीं खेले है क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए आराम दिया गया था।
हालांकि अब अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है और अब फोकस उसी वर्ल्ड कप पर शिफ्ट हो रहा है जिसके लिए अब टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। जिसको देखते हुए शुभमन गिल का एशिया कप में टीम में खेलना लगभग पक्का है और वो ही एशिया कप में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हो सकते है।
गिल की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल (Axar Patel) को इंग्लैंड सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था लेकिन जब परमानेंट उपकप्तान शुभमन गिल की वापसी हो रही है तो फिर अक्षर पटेल बतौर खिलाड़ी के रूप में खेल रहे होंगे।
हार्दिक को फिटनेस के चलते लीडरशिप ग्रुप से किया गया बाहर
अक्षर पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन के बलबूते उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन एशिया कप में वो बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के उपकप्तान थे लेकिन उसके बाद उनकी फिटनेस का हवाला देकर उन्हें लीडरशिप ग्रुप से बाहर कर दिया गया था जबकि वो लगातार टीम इंडिया के लिए हर सीरीज में हिस्सा ले रहे है और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है। हार्दिक पांड्या इस समय व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है लेकिन उन्हें लीडरशिप में मौका नहीं दिया जाएगा।
खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
एशिया कप का आयोजन इस साल के सितंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है। एशिया कप में इस बार 6 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई शामिल है। टीम इंडिया ने पिछली बार खिताब अपने नाम किया था और वो इस बार सूर्या की कप्तानी में लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहेंगे।
Also Read: न रणजी न काउंटी खेलने लायक है ये खिलाड़ी, सिर्फ कोच की सिफारिश पर खेल गया शुरुआती दो टेस्ट मैच