Posted inAsia Cup

अक्षर-हर्षित-हार्दिक, सूर्या (कप्तान) तिलक… एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप को शुरु होने में अब एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है। 9  सितंबर से होने वलाे टूर्नामेंट के लि धीरे-धीरे टीमों की तस्वीरे साफ हो रही है। कई बोर्ड ने अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। कुछ दिनों में सभी टीमों की घोषणा हो जाएगा है।

इसी बीच भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ रही है। जिसमें भारत के कई धुरंधर दिखाई दे रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में भारत के युवाओं को मौका दिया जाएगा। जिसमें तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है। तो आईए जानते हैं एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए क्या होगी-

Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11

Asia Cup2025 Team India

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आरंभ बहुत  जल्द होने वाला है, जिसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। जिसमें भारत की रूपरेखा सामने आ रही है। उम्मीद जताई बीसीसीआई टूर्नामेंट में भारत के शुरुआती चार नंबर तक कोई बदलाव नहीं करेगी।

बीसीसीआई मैनेजमेंट टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को सौंप सकती है। पिछली कुछ सीरीज से इन दोनो की जोड़ी ने बेहद धमाल मचाया हुआ है। जिस कारण बोर्ड इनके साथ ही इस टूर्नामेंट में उतरना चाहेंगी। वहीं तीसरे नंबर पर  भी तिलक वर्मा ही पारी को मजबूती प्रदान करने के लिए शामिल रहेंगे। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित (कप्तान), वैभव, विराट, प्रभसिमरण, नटराजन… ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

लंबे अंतराल के बाद अय्यर की हो सकती वापसी

मध्य क्रम के दांए हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। श्रेयस अय्यर साल 2023 से  टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही थी, वह कॉम्बिनेशन में फिट नहीं हो रहे थे। जिस कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था।

साथ उनके टी20 फॉर्म को लेकर सवाल भी खड़े किए गए थे। लेकिन अय्यर ने उन सभी सवालों का जवाब अपने बल्ले से दिया। अय्यर ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया। जिस कारण अब उनकी  टी20 टीम में वापसी हो सकती है। रिपोर्ट आ रही है कि श्रेयस अय्यर अब एशिया कप के लिए चुने जा सकते हैं वह टीम में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

राणा-अर्शदीप-चक्रवर्ती की तिगड़ी दिखाएगी अपना कमाल

इस प्लेइंग में बीसीसीआई गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका दे सकती है। इन गेंदबाजों की तिगड़ी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल होगी। अर्शदीप सिंह की तेज तर्राक गेंदबाजी के आगे बड़े बल्लेबाज टिक नहीं पाते हैं वहीं हर्षित राणा भी विकेट निकालने में माहिर हैं। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपनी काबिलियत चैंपियंस ट्रॉफी में दिखा दी थी।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहन चुके हैं जसप्रीत, गौतम-अजीत ने वापसी के दरवाजे किए बंद

FAQs

श्रेयस अय्यर ने आखिरी टी20 मैच कब खेला था?
श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
आखिरी एशिय कप किसने जीता था?
आखिरी एशिया कप 2023 में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने जीता था।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!