India playing 11 against Pakistan – इसमें कोई दो राय नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत भारत ने शानदार अंदाज़ में की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने यूएई (UAE) को मात देकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।
बता दे यूएई (UAE) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई और भारत (Team India) ने यह लक्ष्य महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। लेकिन अब सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में अक्षर-संजूको बाहर कर गंभीर अपने चेलों को मौका देने वाले है। तो आइये इस मामले पर विस्तार से चर्चा करते है।
अक्षर ने 1 विकेट लिया और संजू को मौका ही नहीं मिला
दरअसल यूएई (UAE) को मात देकर इस मैच में अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया था, लेकिन बल्लेबाजी का मौका तक नहीं मिला। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बारी आने से पहले ही भारत मैच जीत चुका था। लिहाज़ा, ऐसे में अब इस बात पर चर्चा तेज़ हो रही है कि आने वाले मैचों में ख़ासकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में अक्षर और संजू को बाहर किया जा सकता है।
Also Read – Asia Cup 2025: पहले ही मैच में छा गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स भी मान गए – अब नहीं कटेगी T20 टीम से जगह
और उनकी जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर अपने दो भरोसेमंद चेले—हर्षित राणा और जितेश शर्मा को मौका दे सकते है।
हर्षित राणा – भरोसे पर सवाल, लेकिन मौका पक्का
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में हर्षित राणा को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उनके हालिया रिकॉर्ड चिंता का विषय रहे हैं।
- इंटरनेशनल T20 में अब तक उन्होंने सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें 3 विकेट तो झटके, लेकिन रन भी जमकर लुटाए।
- उनका इकॉनमी रेट लगभग 8 रन प्रति ओवर रहा है।
- आईपीएल में भी प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने 33 मुकाबलों में 40 विकेट लिए हैं, लेकिन 9 से ऊपर की इकॉनमी टीम के लिए नुकसानदेह रही है।
लेकिन इसके बावजूद, गौतम गंभीर का भरोसा हर्षित पर टिका हुआ है। क्यूंकि कोच मानते हैं कि वह पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ दबाव में प्रदर्शन करके खुद को साबित कर सकते हैं। यही कारण है कि अक्षर की जगह उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में शामिल किया गया जा सकता है।
जितेश शर्मा – संजू के आउट होते ही एंट्री
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। याद दिला दे जितेश ने IPL 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था—
- उन्होंने छठे नंबर या उससे नीचे आकर सफल रनचेज़ में सबसे बड़ी पारी खेली और MS धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा।
- उनके पास IPL में 85* का सर्वाधिक स्कोर है।
- वह विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए टॉप रन-स्कोरर रहे हैं और 2023 में श्रीलंका के खिलाफ T20I डेब्यू किया।
लिहाज़ा, जितेश को गंभीर लंबे वक्त से सपोर्ट करते आए हैं और अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India playing 11 against Pakistan) में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11-
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या,हर्षित राणा , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।