Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 में भारत के इन टॉप 7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन

All eyes will be on these top 7 players of India in Asia Cup 2025, they will make Team India the champion

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरू होने में अभी दो महीने का समय बाकी है. लेकिन अभी से ही टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है. क्योंकि वो डिफेंडिंग चैंपियन है और अपने ख़िताब को बचाना चाहती है. एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जायेगा। क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है. एशिया कप की तैयारी पुख्ता हो सकें, इसलिए ये टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा.

टीम इंडिया को अगर अपना ख़िताब बचाना है तो इन खिलाड़ियों को अच्छा करना होगा तभी जाकर कुछ काम होगा वरना मुश्किल हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कौन से वो 8 खिलाड़ी है जिनके ऊपर एशिया कप जिताने की जिम्मेदारी है.

इन खिलाड़ियों पर निर्भर है Asia Cup 2025 का ख़िताब बचाने की जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 में भारत के इन टॉप 7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन 1सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के टी20 कप्तान है और वो टीम के सबसे अहम सदस्य में से है. वो किसी भी स्थिति से मैच पलटने की क्षमता रखते है. जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है तब से वो बल्लेबाजी में भी काफी मैच्चोर हो गए है और अपने विकेट की अहमियत भी समझने लगे है. सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी है कि वो विकेट के हर कोने में रन बनाते है और जब वो अपनी लय में होते है तो उन्हें रोकना असंभव हो जाता है.

सूर्या इस समय टी20 टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से है और सीनियर होने के नाते उनको अधिक जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी, ताकि टीम अपना ख़िताब बचा सकें. सूर्या के टी20 क्रिकेट में आंकड़े बहुत शानदार है.

Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100s 50s
83 79 11 2598 117 38.2 1555 167.07 4 21

हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के पूर्व वाइट बॉल कप्तान और मौजूदा समय में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के सबसे अहम खिलाड़ी है. हार्दिक के टीम में होने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है. वो गेंद और बल्ले के साथ मैच पलटने का दम तो रखते ही है. साथ में बड़े मैचों में हार्दिक का परफॉरमेंस और भी ज्यादा शानदार हो जाता है.

नॉकआउट मैचों में हार्दिक पांड्या का बीस्ट मोड एक्टिवटे हो जाता है और फिर उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. हार्दिक पहले भी दिखा चुके है कि वो बड़े मैचों में क्या कर सकते है जब उन्होंने साल 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में क्लासेन का विकेट लेकर मैच इंडिया की तरफ कर दिया था और मिलर का विकेट लेकर टीम इंडिया का ट्रॉफी का सूखा ख़त्म कर दिया था.

Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100s 50s
114 90 25 1812 71* 27.87 1279 141.67 0 5
Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
114 102 1817 2485 94 4/16 4/16 26.43 8.2 19.3

जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह किसी भी फॉर्मेट में मैच बदलने की क्षमता रखते है. सभी खिलाड़ी बुमराह को टी20 फॉर्मेट में भी आराम से खेलते है जिससे उनके 4 ओवर बहुत किफायती रहते है और दूसरी छोर पर दबाव बनता रहता है. इसलिए बुमराह का एशिया कप में फॉर्म में रहना बहुत जरुरी है.

Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
70 69 1509 1579 89 3/7 3/7 17.74 6.27 16.9

अर्शदीप सिंह- टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए है. नयी गेंद हो या पुरानी अर्शदीप किसी भी समय और किसी भी फेज में शानदार गेंदबाजी करते है. वो डेथ ओवर में बुमराह के साथ मिलकर रन भी नहीं देकते है जिससे दूसरी टीमों को काफी मुश्किलात आती है.

अर्शदीप भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इसलिए अगर टीम इंडिया को एशिया कप का ख़िताब बचाना है तो अर्शदीप को अपना ए गेम दिखाना होगा.

Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
63 63 1310 1812 99 4/9 4/9 18.3 8.29 13.2

वरुण चक्रवर्ती- टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarty) ने जब से दोबारा टीम में वापसी की है तब से उन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपनी वापसी के बाद से बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ है.

वरुण चक्रवर्ती को पिच और कंडीशन से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है औ लगातार शानदार गेंदबाजी करते जा रहे है. जिसकी वजह से उन्हें वनडे फॉर्मट में भी मौका दिया गया था और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस बार का एशिया कप भी दुबई में होना है जहाँ उन्होंने अपने करियर को दोबारा से रिवाइव किया था और अब वो वहीँ पर अपने टी20 करियर को नया आयाम देना चाहेंगे.

Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
18 18 411 481 33 5/17 5/17 14.57 7.02 12.4

अक्षर पटेल- टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को रविंद्र जडेजा की वजह से टीम में ज्यादा मौका नहीं मिलेट थे. लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता था तो वो अपनी वर्थ साबित करते थे. फिर चाहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऊपर जाकर दबाव में शानदार पारी खेलना हो या फिर जरुरी समय में विकेट चटकाना हो.

वो हर चीज में माहिर है और टी20 क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है. अक्षर पटेल इसके पहले भी एशिया कप में खेल चुके है तो उन्हें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में दबाव कैसे झेलना है इसके बारे में जानकारी है.

Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100s 50s
71 44 15 535 65 18.44 384 139.32 0 1
Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
71 68 1291 1571 71 3/9 3/9 22.12 7.3 18.1

कुलदीप यादव- अगर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसा कलाई का स्पिन गेंदबाज किसी टीम के पास हो तो वो हस्ते हस्ते उन्हें हर मैच में टीम में खिलाएगी. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप को टीम में मौका नहीं मिल रहा था. हालाँकि वाइट बॉल में ऐसा कुछ नहीं है वो उसमें टीम के अहम सदस्य है. कुलदीप के टीम में होने से गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाती है.

इस बार का एशिया कप दुबई में होना है और टी20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका में होना है. सबकांटिनेंट में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और ऐसे में कुलदीप यादव और भी घातक साबित हो जायेंगे. कुलदीप, वरुण और अक्षर की तिकड़ी को खेलना काफी नामुमकिन सा होने वाला है.

Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR
40 39 860 971 69 5/17 5/17 14.07 6.77 12.4
407
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 ऑलराउंडर, 5 गेंदबाज के साथ 5 खतरनाक बल्लेबाजों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!