Posted inAsia Cup

Asia Cup के साथ ही Coach Gambhir ने T20 World Cup 2026 के लिए भी चुन ली Team India, Surya, Gill, Pant, Bumrah…

Along with Asia Cup, Coach Gambhir also selected Team India for T20 World Cup 2026, Surya, Gill, Pant, Bumrah....

T20 World Cup 2026 – दरअसल, क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ओर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) ने अब अपनी नजरें अगले बड़े टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) पर जमा दी हैं।

याद दिला दे भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम (Team India) का खाका लगभग तय माना जा रहा है। बता दे इसमें कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव (SKY), उपकप्तान शुभमन गिल, धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका निभा सकते है। तो चलिए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते है। 

सूर्यकुमार यादव – भारत की T20 पहचान

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज माना जाता है। बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कप्तान के तौर पर SKY ने भारत को लगातार दो जीत दिलाई और सुपर-4 में पहुंचाया। और तो और पाकिस्तान के खिलाफ जन्मदिन पर उनकी नाबाद 47 रनों की पारी ने सबको याद दिला दिया कि क्यों उन्हें “Mr. 360” कहा जाता है।

Also Read – एशिया कप के बीच तिलक वर्मा ने पिता को गिफ्ट की कार, जानें कीमत और फिचर्स

  • SKY सबसे तेज़ भारतीय हैं जिन्होंने T20I में 100 छक्के लगाए।
  • एक कैलेंडर ईयर में 68 छक्के जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
  • बतौर कप्तान उनका विनिंग प्रतिशत अब तक का सबसे बेहतरीन है (कम से कम 10 मैचों में)। और तो और उनकी कप्तानी में भारत (Team India) ने पिछले 23 में से 19 मुकाबले जीते हैं। लिहाज़ा, यही आंकड़े बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत की कमान सही हाथों में हो सकती है।

शुभमन गिल – भरोसे का नाम

T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में उपकप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) हो सकते है। गिल ने एशिया कप (Asia Cup) 2025 में अभी तक 2 मैचों में 30 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 187.50 इस बात की गवाही देता है कि वो किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने का दम रखते है। 

  • पिछली एशिया कप (2023) (Asia Cup) में गिल (Shubhman Gill) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे (302 रन, 6 मैचों में)।
  • एक शतक और दो अर्धशतक उनकी क्लास का प्रमाण हैं। इतना ही नहीं उनकी जिम्मेदारी सिर्फ रन बनाने की नहीं होगी बल्कि कप्तान SKY के साथ तालमेल बैठाकर टीम को रणनीतिक बढ़त दिलाने की भी हो सकती है।

ऋषभ पंत – एक्स फैक्टर की वापसी

लंबे समय तक चोट और ब्रेक के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वापसी कर सकते है और अब टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। और तो और पंत (Rishabh Pant) का T20I रिकॉर्ड भले ही औसत (76 मैच, 1209 रन, 23.25 औसत) रहा हो, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 127.26 और तेज तर्रार खेलने का अंदाज उन्हें बाकी से अलग बनाता है।

  • इतना ही नहीं पंत (Rishabh Pant) ने घरेलू टी20 में 3200 रन बनाए हैं, जिससे उनके कुल 4409 टी20 रन पूरे होते हैं।
  • लिहाज़ा, उनका “फिनिशिंग टच” और विकेट के पीछे की चपलता टीम इंडिया (Team India) के लिए T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में गुप्त हथियार होगी।

जसप्रीत बुमराह – गेंदबाजी की रीढ़

और आखिर में बता दे अगर बल्लेबाजी में SKY, गिल और पंत भारत की ताकत हैं तो गेंदबाजी में भारत की असली धार हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)। एशिया कप 2025 (Asia Cup) में उनकी गेंदबाजी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शुरुआती ओवरों में ही मजबूत स्थिति दिलाई।

  • याद दिला दे बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज ने पहली बार छक्का लगाया (92 गेंदों बाद)।
  • इसके बावजूद उनकी लाइन-लेंथ और निरंतरता विपक्षी टीमों के लिए अब भी बुरे सपने जैसी है। T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के भारतीय अभियान में बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस और प्रदर्शन सबसे निर्णायक फैक्टर रहेंगे।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया स्क्वार्ड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋषब पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Also Read – Asia Cup के सुपर-4 मैचों के लिए INDIA के 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, सूर्या(कप्तान), गिल, संजू. अक्षर, हार्दिक….

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब और कहां होगा?
यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा।
भारत की कप्तानी कौन करेगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे।

 

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!