Asia Cup 2025: भारतीय टीम का शेड्यूल बेहद व्यस्त होने वाला है, क्योंकि आने वाले समय में टीम को देशो का दौरा करना है साथ ही कई टूर्नामेंट का आयोजन भी करना है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने होने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 09 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा।
साथ ही बता दें कि यह टूर्नामेंट भारत की मेज़बानी में यूएई के सम्पन्न होगा। लेकिन टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) में कुछ उथल पुथल देखने को मिल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत 6 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर किया जा सकता है। कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका नही देंगे। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
10 सितंबर से भारत करेगा अपने अभियान का आगाज
बहुतप्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज जल्द ही होने वाला है। टूर्नामेंट अगले महीने 09 सितंबर से खेला जाना है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करने वाला है। भारत को अपना पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेलना है। इसके बाद भारत को दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर और वहीं ओमान के साथ 19 सितंबर को खेला जाना है। यदि भारत अपने इन मैच में सफलता प्राप्त करती है तो वह सुपर 8 में प्रवेश करेगी।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल एशिया कप 2025 से बाहर, इन 3 कारणों के चलते टूर्नामेंट में टेस्ट कैप्टन को नहीं मिलेगा मौका
जसप्रीत बुमराह सहेत 6 खिलाड़ी एशिया कप 2025 से बाहर!
एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ होने वाला है जिसके लिए अब बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टीम की घोषणा करने वाली है। लेकिन टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कोच गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट जगह नहीं देंगे। उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन खिलाड़ियों में शुभगल गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) शामिल हैं।
इस कारण बुमराह नहीं होंगे टीम का हिस्सा
रिपोर्ट्स का कहना है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में बीसीसीआई (BCCI) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का हिस्सा नहीं बनाएगी। यदि ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए बेहद हैरान कर देने वाला फैसला है। बीसीसीआई बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम से बाहर कर चल रहे हैं तो उनका अब टी20 टीम में वापसी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। कोच गौतम गंभीर अपनी मौजूदा टी20 टीम के साथ ही मैदान में उतना चाहेंगे क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: जून में WTC, अगस्त में WCL… तो क्या अब नवंबर में नए कप्तान की अगुवाई में साउथ अफ्रीका बनेगी वर्ल्ड चैंपियन?