R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर्स में शुमार रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बीते साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्हें संन्यास लिए 1 साल का समय भी नहीं हुआ है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच उनके टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और यह चर्चा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले शुरू हो गई। इस वजह से फैंस थोड़े हैरानी में हैं। तो आइए जानते हैं कि सारा मामला क्या है।
शुरू हुई R Ashwin के हेड कोच बनने की चर्चा
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 18 दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनके संन्यास की खबर सुन पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था और अब उनके हेड कोच बनने की खबर सुन भी लोगों को काफी हैरानी हो रही है।
हालांकि उन्हें बीसीसीआई (BCCI) हेड कोच नहीं बना रही है और न ही अभी किसी अन्य टीम ने उनके हेड कोच बनने की कोई बात बोली है। उनके कोच बनने की चर्चा भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वजह से शुरू हुई है।
चेतेश्वर पुजारा ने कही यह बात
भारत के ऑल टाइम बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शॉ के दौरान बातचीत में बताया कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को हम आने वाले समय में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में देख सकते हैं। यानी रविचंद्रन अश्विन इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच का पदभार संभाल सकते हैं, क्योंकि उनका क्रिकेटिंग स्किल काफी उम्दा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
अगले हेड कोच हो सकते हैं अश्विन
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की बात में कोई शक नहीं है। अश्विन एक क्रिकेटिंग मास्टरमाइंड हैं, जो कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और कप्तानी हर चीज में उम्दा हैं। उन्हें क्रिकेट की ए टू जेड बारीकियां पता हैं और अगर वह इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच बनते हैं, तो भारतीय टीम को काफी फायदा हो सकता है, जिस तरह से उन्होंने इंडियन टीम को अपनी गेंदबाजी से कई मैचों में जीत दिलाई। वह इसी अंदाज में अपनी कोचिंग में भी इंडिया को मैच दर मैच जीत दिलाते आगे बढ़ सकते हैं।
Cheteshwar Pujara believes in the vision of Ravichandran Ashwin 🙌🏻#CPujara #RAshwin #Indiancricket #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/XwW56ZWUMH
— InsideSport (@InsideSportIND) August 17, 2025
कुछ ऐसा है अश्विन का क्रिकेट करियर
38 साल के आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 287 मैच खेले हैं, जिसकी 379 पारियों में उन्होंने 765 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 59 रन देकर 7 विकेट रहा है। अश्विन ने टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। वहीं ओवरऑल उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 779, लिस्ट ए में 236 और टी20 में 317 विकेट चटकाए हैं।