Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान, करियर में मात्र 3 शतक जड़ने वाले को मिली जिम्मेदारी

Announcement of the new head coach of the team before Asia Cup 2025, the responsibility was given to the one who scored only 3 centuries in his career

जैसे ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान हुआ सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए पावर हिटिंग बैटिंग कोच का ऐलान किया और अब इसी कड़ी में एक और टीम ने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौनसी है वो टीम, जिसने नए हेड कोच का ऐलान किया है।

इस टीम ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान

दरअसल, जिस टीम ने अपने नए हेड कोच का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) है। मालूम हो कि 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहे 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले हांगकांग की टीम ने पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कौशल सिल्वा (Kaushal Silva) को कोच का पदभार सौंपा है।

वह कुछ ही दिनों के बाद इस टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही उन्हें वहां का वीसा मिल जाएगा वह वहां पहुंच जाएंगे।

कौशल सिल्वा ने कोच बनने के बाद कही ये बात

Kaushal Silva

39 साल के कौशल सिल्वा ने हांगकांग क्रिकेट टीम के हेड कोच का पदभार मिलने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हांगकांग क्रिकेट में काफी पोटेंशियल है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनका ध्यान सीनियर टीम में मज़बूत वर्क एथिक्स और जीतने की मानसिकता लाने पर होगा। इसके अलावा वह युवा प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें निखारने पर भी काम करते रहेंगे, ताकि टीम निरंतर आगे बढ़ते रहे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’

क्रिकेट हांगकांग के अध्यक्ष ने कही ये बात

क्रिकेट हांगकांग, चीन के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने कहा कि उनका संगठन सिल्वा का इस पद पर स्वागत करते हुए बहुत खुश है, क्योंकि उनके पास खेल की बारीकियों के बारे में व्यापक अनुभव और गहरी समझ है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी विशेषज्ञता हमारे हालिया प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हमारे प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इसके अलावा क्रिकेट हांगकांग के अध्यक्ष ने कहा कि हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में हम न केवल अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति को ऊँचा उठा पाएँगे, बल्कि अपने समुदाय में खेल को बढ़ावा भी दे पाएँगे।

कुछ ऐसा है कौशल सिल्वा क्रिकेट करियर

पूर्व श्रीलंकाई स्टार कौशल सिल्वा के नाम 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 2099 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 28.36 की औसत और 40.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 139 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।

वहीं ओवरऑल उन्होंने 18289 रन बनाए हैं। उन्होंने 209 फर्स्ट क्लास मैचों की 335 पारियों में 13932 रन बनाए हैं। इसके अलावा 148 लिस्ट ए मैचों की 128 पारियों में उन्होंने 3953 रन बनाए हैं। टी20 की बात करें तो इसमें उन्होंने 30 मैचों की 22 पारियों में 404 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पंत बाहर, तो रोहित के 264 वाला रिकॉर्ड तोड़ने वाले को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!