Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 में India और Pakistan के बीच एक और मैच का हुआ ऐलान, अब इस डेट को भिड़ेगी दोनों टीमें

Asia Cup 2025 में India और Pakistan के बीच एक और मैच का हुआ ऐलान, अब इस डेट को भिड़ेगी दोनों टीमें

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर काफी बवाल हुआ था। हालांकि, ग्रुप स्टेज में जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई और फिर खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया तो इससे भारतीय फैंस खुश हो गए। भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया था।

उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान हार के साथ-साथ इस अपमान का बदला एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड में भारत को हराकर लेने का प्रयास करेगा लेकिन यहां भी उसे सफलता हासिल नहीं हुई। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच की तुलना में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने लुटिया डुबो दी और भारतीय टीम एक बार फिर बाजी मारने में सफल रही।

इस तरह एशिया कप (Asia Cup) में अभी तक दो बार पाकिस्तान टीम को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी है। अब फैंस के मन में सवाल होगा कि ये दोनों टीमें फिर से कब आमने-सामने होंगी, क्योंकि इनके बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। इसी वजह से भारत और पाकिस्तान का मैच एशिया कप में या फिर आईसीसी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में ही देखने को मिलता है। तो हम आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी एशिया कप में एक बार टक्कर और हो सकती है।

IND vs PAK मैच का Asia Cup में फिर से मिलेगा मजा?

Asia Cup 2025 में India और Pakistan के बीच एक और मैच का हुआ ऐलान, अब इस डेट को भिड़ेगी दोनों टीमें

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में ग्रुप स्टेज और फिर सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। अब इनके बीच तीसरी बार टक्कर कैसे हो सकती है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं। दरअसल, एशिया कप का फॉर्मेट ही ऐसा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की संभावना बन रही थी।

ग्रुप स्टेज का मैच पहले से ही तय था, जबकि सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान ने अपने ग्रुप में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था। इसी वजह से इनके बीच दूसरी बार टक्कर इस राउंड में हुई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फाइनल में देखने को मिल सकता है, क्योंकि सुपर 4 में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी, उन्हें ही खिताबी मैच खेलने का मौका मिलेगा।

भारत की शानदार लय को देखते हुए उसकी दावेदारी मजबूत लग रही है लेकिन पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए शेष दो मैचों में अपना बेस्ट देना होगा। पाकिस्तान को अपने अगले दो मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। भारत से हार के बाद, पाकिस्तान का नेट रन रेट भी माइनस में हो गया है। ऐसे में उसे इन दोनों ही टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि समान अंक होने पर नेट रन रेट के अच्छे होने का फायदा मिले।

कब और कहां खेला जाएगा Asia Cup का फाइनल?

एशिया कप (Asia Cup) 2025 का फाइनल 28 सितंबर, रविवार को खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी मैदान पर सुपर 4 के मैच भी खेले जा रहे हैं। ऐसे में सभी टीमों को परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने के लिए अच्छा गेम टाइम मिलेगा।

FAQs

पाकिस्तान को Asia Cup के फाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा?
एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को अपने शेष दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे।
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत का अगला मैच कब है?
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत का अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश से है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की हुई टीम में एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!