Posted inAsia Cup

सगाई ने बदली Arjun Tendulkar की किस्मत, Asia Cup के बीच इस सीरीज में झटके 5 विकेट हॉल

सगाई ने बदली Arjun Tendulkar की किस्मत, Asia Cup के बीच इस सीरीज में झटके 5 विकेट हॉल

Arjun Tendulkar 5 Wicket Haul: इन दिनों फैंस के बीच एशिया कप 2025 चर्चा का विषय बना हुआ है। एशियाई टीमों के बीच सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितम्बर से हुई थी। इसमें टीम इंडिया भी हिस्सा ले रही है, जिसने अपने पहले मैच में यूएई पर बड़ी जीत दर्ज की और अब उसका अगला मैच पाकिस्तान से है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर ज्यादा हाइप इस बार नहीं है, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रशंसकों में नाराजगी है। इसके बावजूद भारत को मजबूरी में ये मैच खेलने पड़ेगा।

एशिया कप के बीच भारत में भी घरेलू स्तर पर पर कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं, जिसमें दलीप ट्रॉफी शामिल है। वहीं लोकल टूर्नामेंट का आयोजन भी हो रहा है, जो खिलाड़ियों के लिए आगामी घरेलू सीजन से पहले तैयारियों का एक जरिया हैं। घरेलू सीजन के आगाज से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगे हुए हैं।

हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की सगाई (Arjun Tendulkar Engagement) भी हुई है। उनकी मंगेतर का नाम सानिया चंडोक है, जो अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी अच्छी दोस्त हैं। सानिया काफी पैसे वाले खानदान से हैं और वह मुंबई के प्रसिद्ध व्यवसायी रवि घई की पोती हैं। वहीं अपनी सगाई के बाद अर्जुन ने मैदान पर वापसी की और गेंदबाजी से कहर बरपाने का काम किया।

Arjun Tendulkar ने 5 विकेट हॉल लेकर मचाई तबाही

सगाई ने बदली Arjun Tendulkar की किस्मत, Asia Cup के बीच इस सीरीज में झटके 5 विकेट हॉल

गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित एक आमंत्रण प्रतियोगिता है। 2025-26 रणजी सीजन के आगाज से पहले अर्जुन इसमें अपनी तैयारियों को मजबूत करने में लगाए हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

टॉस जीतकर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पहली ही गेंद पर ओपनर अनिरुद्ध सबले का विकेट चटका दिया। सेबल के जोड़ीदार महेश म्हस्के भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें भी तीसरे ओवर में अर्जुन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आगे भी महाराष्ट्र के बल्लेबाज आउट होते रहे।

छठे नंबर के मेहुल पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गोवा ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हुए महाराष्ट्र को आउट किया। पारी के 39वें ओवर में अर्जुन ने वापसी की और मेहुल को आउट कर दिया, जो 54 रन पर आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे। अपने अगले ओवर में तेंदुलकर ने 11वें नंबर के नदीम शेख को दीपराज गांवकर के हाथों कैच कराकर महाराष्ट्र को 136 रन पर आउट कर दिया। अर्जुन ने 14 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके।

बल्लेबाजी में भी Arjun Tendulkar ने दिया योगदान

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वह कई मौकों पर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं। महाराष्ट्र के 136 के जवाब में गोवा ने 333 का स्कोर बनाया। इस दौरान अर्जुन ने बल्लेबाजी में 44 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। गोवा की पारी में अभिनव तेजराणा (77), दर्शन मिसाल (61) और मोहित रेडकर (58) ने अर्धशतक जमाए।

अब तक ऐसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का करियर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो शुरुआत में वह मुंबई के लिए खेलते थे लेकिन फिर उन्होंने 2022 में गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया। अब अपने करियर में अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैचों में 37 विकेट लिए हैं और 532 रन बनाए हैं। वहीं 18 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट झटके हैं और 102 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा टी20 में 24 मैचों में 27 विकेट और 119 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।

फॉर्मेट मैच रन बल्लेबाजी औसत विकेट गेंदबाजी औसत
फर्स्ट क्लास 17 532 23.13 37 33.51
लिस्ट ए 18 102 17 25 31.32
टी20 24 119 13.22 27 25.07

FAQs

अर्जुन तेंदुलकर किस IPL टीम का हिस्सा हैं?
IPL में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।
अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में कितनी टीमों के लिए खेल चुके हैं?
अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में 2 टीमें (मुंबई और गोवा) के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िये, नेपाल की नेशनल टीम से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से पाक के खिलाफ खेलेगा मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!