Team India : एशिया कप 2025 का आग़ाज़ महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है। टीम इसको लेकर अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। 9 सितंबर से इस महा मुकाबला का आग़ाज़ होने वाला है। वहीं इन सभी के बीच एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन लगभग शुरू हो गया है।
इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। तो वहीं इस टीम में एक नया टीम इंडिया (Team India) का कप्तान देखने को मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2025 में कैसी दिख सकती है टीम इंडिया, किन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी और किन युवाओं को मिलने जा रहा है इस बड़े मुकाबले में मौका।
कब खेलेगी Team India
एशिया कप 2025 का आग़ाज़ 9 सितंबर से होगा। यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक ना होने के कारण इसे एक न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया है। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर के दिन खेलेगी। यह मुकाबला यूनाइटेड अरब अमीरात से होगा।
वहीं टीम इंडिया (Team India) अपना दूसरा मुकाबला 14 सितंबर के दिन खेलेगी। यह महा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा और ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 19 सितंबर के दिन ओमान के साथ खेलेगी। अब देखना होगा कि मुकाबले में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करके दिखाती है।
हार्दिक को मिलेगी कप्तानी
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन लगभग शुरू हो गया है। इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम में कप्तान बदल सकते हैं। दरअसल फिलहाल टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है।
बता दें हार्दिक पांड्या ने पहले भी टीम इंडिया (Team India) के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी की है। इसके साथ ही वह आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। दरअसल सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी सर्जरी कराई है। उसके बाद यह माना जा रहा है कि बोर्ड उन्हें इस मुकाबले में आराम दे सकता है।
इसके साथ ही इस टीम में उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी अक्षर पटेल के हाथों में सौंपी जा सकती है। अक्षर इंग्लैंड के साथ हुए मुक़ाबले में भी टीम के उपकप्तान थे।
रिजर्व प्लेयर में ये नाम शामिल
इसके साथ ही आपको बता दें एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का चयन होना है, उसमें कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह मिलने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सचिन तेंदुलकर के बेटे और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को रखा जा सकता है।
इसके साथ ही इस टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल किया जा सकता है। और वैभव के ही साथी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करने वाले आयुष म्हात्रे को भी इस मुकाबले में बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल किया जा सकता है।
संभावित Team India
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
रिज़र्व खिलाड़ी – वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, आयुष महात्रे
नोट – ये एक संभावित टीम है.अभी स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।