Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है। भारत ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर ली है और अपने पहले ही मैच में यूएई को बुरी तरह पटखनी दी। इस मुकाबले से पहले ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया के सामने यूएई कहीं नहीं टिक पाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। यूएई के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला करने में काफी परेशानी हुई और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। बाद में भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
मुकाबले की बात की जाए तो एशिया कप (Asia Cup) 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम टॉस रहा। उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यूएई के बल्लेबाज शुरुआत से ही जूझते नजर आए और फिर 13.1 ओवर में पूरी टीम 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस तरह 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत ने यूएई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन से एक स्टेटमेंट दे दिया है। अब सभी की नजर एशिया कप (Asia Cup) में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर है। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर काफी चर्चा हो रही है कि यूएई के खिलाफ जो कॉम्बिनेशन खेलेगा, वहीं बरकरार रहेगा या कुछ बदलाव होगा। वैसे जिस तरह के हालत हैं, बदलाव की उम्मीद कम ही की जा रही है, अगर ऐसा होता है तो फिर टी20 के नंबर 1 गेंदबाज को फिर से मौका नहीं मिलेगा।
Asia Cup में यूएई के खिलाफ अर्शदीप सिंह को नहीं मिला मौका
यूएई के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के अपने पहले मैच में भारत ने बल्लेबाजी की गहराई को ध्यान में रखते हुए शिवम दुबे के रूप में एक अतिरिक्त पेस ऑलराउंडर खिलाया और इस वजह से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा। दुबे ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और यूएई के 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। बल्लेबाजी में वह अच्छा कर लेते हैं और अब गेंदबाजी में भी कमाल कर उन्होंने आगे के मैचों के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।
दुबई में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला है और इसी वजह से भारत ने यूएई के खिलाफ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को खिलाया। इन तीनों ने मिलकर 6 विकेट लेकर अपने सिलेक्शन को सही साबित किया।
Asia Cup में अर्शदीप सिंह को नहीं मिलेगा एक भी मैच में मौका?
इस तरह से एशिया कप (Asia Cup) में यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने जो भी प्लानिंग की, वह सफल रही। इसी वजह से लगता है कि आगे के मैचों में भी ऐसी ही प्लेइंग 11 खेलती नजर आएगी और अर्शदीप सिंह को शायद बाहर ही बैठना पड़े। तीनों स्पिनर का खेलना लगभग तय है और हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे पेस गेंदबाजी का विकल्प जोड़ देते हैं।
~Dropped from 2 T20i vs england
~Dropped from 2 ODIs vs england
~Didn’t got a single game in champions trophy
~Didn’t got a single game in england test series
~ Dropped from 1st Match of Asia Cup ( could be his 100th wicket match )
What is Arshdeep Singh doing wrong? pic.twitter.com/G0r1tRsPRO— ABHISHEK 🇮🇳🏏 (@CricketAddaX) September 11, 2025
इसी वजह से एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के जगह बनती दिख रही है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के होते हुए अर्शदीप को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। संभावना है कि आगे के मैचों में अगर बुमराह को किसी मुकाबले में आराम दिया गया तो अर्शदीप की एंट्री हो सकती है, अन्यथा उन्हें पूरा टूर्नामेंट बेंच पर ही रहना पड़ सकता है।