Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइलन मुकाबला बेहद रोचक रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप (Asia Cup) की नवीं ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत इस टूर्नामेंट पाक के 3 मैच में भिड़ा और तीनों ही मैच में पाक को हार का स्वाद चखाया। भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदते हुए इस मैच में जीत दर्ज की है। पाक ने भारत को जीत के लिए को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया।
इस धमाकेदार जीत के बाद भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाक को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत सी रील बनाई जिसमें वह पाक खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी सभी वीडियोज खूब वायरल हो रही है। वह सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं।
Arshdeep Singh ने अबरार अहमद को किया ट्रोल
भारतीय खिलाड़ी जिस प्रकार से क्रिकेट के मैदान में छा गए उसी प्रकार वह सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भले ही फाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह पाकिस्तान को ट्रोल करने से अछूते नहीं रहे। उन्होंने उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के साथ मिलकर समां बांध दिया।
अर्शदीप, हर्षित और जितेश ने मैच जीतने के बाद पाक के स्पिनर अबरार अहमद का एक्शन करते हुए खिलाड़ियों ने हाथों को क्रॉस करके और सिर हिलाकर पाकिस्तान को ‘गेट आउट’ कह दिया। अर्शदीप ने यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया जिसमें संजू सैमसन भी दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने एशिया कप में खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी
अभिषेक-तिलक के साथ भी बनाई रील
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) यहीं नहीं रूके उन्होंने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) के साथ भी रील बनाई जोकि अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें उन्होंने पाक को ट्रोल करते हुए टूटी फूटी इंग्लिश में सवाल पूछा। जिसका जवाब अभिषेक और तिलक ने भी उसी मजाकिया अंदाज में दिया।
अर्शदीप सिंह ने अभिषेक से पूछा कि फुल टूर्नामेंट यू परफॉर्म व्हाट हैपनिंग। इस पर अभिषेक शर्मा ने टूटी-फुटी इंग्लिश में अर्शदीप सिंह को मजेदार जवाब दिया कि फुल टूर्नामेंट परफॉर्म गुड हैपनिंग, लेकिन फाइनल बैड हैपनिंग। इस रील को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
अर्शदीप सिंह ने इसके बाद तिलक वर्मा से पूछा कि फाइनल मैच यू परफॉर्म व्हाट हैपनिंग। इसके जवाब में तिलक ने भी इस अंदाज में उत्तर देते हुए कहा कि विनिंग सेलिब्रेशन एंड लॉट ऑफ हैपनिंग फैंस को अपने खिलाड़ियों का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एशिया कप में 2 मैच का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह एशिया कप फाइनल मैच का हिस्सा नहीं रहे। वह इस टूर्नामेंट में केवल 2 मैच में ही खेलते हुए नजर आए। अर्शदीप सिंह ने पहला मैच ग्रुप स्टेज में ओमान के खिलाफ खेला था इसके बाद वह सुपर- 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ नजर आए। दोनो ही मैच में वह महज 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। अर्शदीप सिंह वैसे तो टी20 प्रारूप के विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं चल पाए।
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में कितने मैच खेले हैं?
अर्शदीप सिंह ने टी20 में कितने विकेट चटकाए हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप जीतने के बाद अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान टीम को किया रोस्ट, सोशल मीडिया पर रील बना कर डाली बेइज्जती