Posted inAsia Cup

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान होते ही भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर के लाडलों के पास कमान

As soon as the Asia Cup schedule was announced, India's captain and vice-captain were declared, Gambhir's sons took command.

Asia Cup: एशिया कप 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। बता दे एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की हाल ही में हुई बैठक में यह तय किया गया कि यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 5 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। दरअसल इस बार का टूर्नामेंट T 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा ताकि यह 2026 T 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में कार्य कर सके। इंडिया समेत सभी एशियाई टीमें अपनी-अपनी रणनीति और स्क्वॉड को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान।

गंभीर के ‘लाडलों’ को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान होते ही भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर के लाडलों के पास कमान 1दरअसल, BCCI की चयन समिति ने एशिया कप 2025 के लिए जिस रणनीति पर काम किया है, उसमें कप्तान और उपकप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है। वहीं दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के बेहद करीबी माने जाते हैं। IPL में गंभीर की सोच का असर दोनों पर देखा गया है, और अब यही भरोसा भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने भी जताया है।

Also Read : टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जारी हुआ 8 मुकाबलों का धमाकेदार शेड्यूल

सूर्यकुमार यादव – भारत की T20 बागडोर के सबसे भरोसेमंद हाथ

वहीं सूर्यकुमार यादव को T 20 फॉर्मेट में इंडिया का स्थायी कप्तान बनाए जाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है और अब वो एशिया कप 2025 में भी इंडियन टीम की अगुवाई करेंगे। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ T 20 सीरीज में बेहतरीन जीत दर्ज की है। उनकी कप्तानी में टीम ने सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेला है, बल्कि स्थिरता और सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रदर्शन किया है। साथ ही बता दे गंभीर की आक्रामक क्रिकेटिंग सोच का असर सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में साफ झलकता है, जहाँ रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते और नए खिलाड़ियों को मौके देने में भी झिझक नहीं दिखाते।

अक्षर पटेल – ऑलराउंडर जो बल्ले और गेंद से कमाल कर रहा

जहां कप्तानी सूर्या के हाथों में दी गई है, वहीं भारतीय टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। अक्षर पिछले कुछ समय से इंडियन T20 टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई पिछली T 20 सीरीज में भी उपकप्तान बनाया गया था। बता दे बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों में उपयोगी भूमिका निभाने वाले अक्षर को भी गौतम गंभीर का पूरा समर्थन रहा है, खासकर जब उन्हें IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। दरअसल, अक्षर का शांत स्वभाव और खेल की समझ कप्तान के लिए बेहतरीन डिप्टी साबित हो सकती है। हेड कोच गंभीर भी उन्हें “बेहतर सोच वाला खिलाड़ी” बता चुके हैं, जो मुश्किल हालात में टीम को संभाल सकता है।

टूर्नामेंट की मेज़बानी पर संशय

बता दे टूर्नामेंट की मेज़बानी फिलहाल भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं भी तेज़ हैं। अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर से भारतीय टीम को उपमहाद्वीप से बाहर जाकर एशिया कप खेलने का अनुभव मिलेगा।

328
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : अर्शदीप-रेड्डी-पंत के बाद टीम इंडिया को लगे 2 और बड़े झटके, दो सीनियर खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!