Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, Ashwin बनेंगे टीम के कोच

एशिया कप 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, Ashwin बनेंगे टीम के कोच

Ravichandran Ashwin: भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं बुधवार (27 अगस्त) की सुबह अश्विन ने बड़ी घोषणा की और IPL से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अश्विन का यह फैसला काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि अभी उनके अंदर क्रिकेट खेलने की भूख दिख रही थी।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में हिंट दिया था कि वह अब अन्य लीग में खेलने का अवसर देख रहे हैं। इससे साफ़ हो गया था कि अश्विन विदेशी लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। उनके अगले सीजन द हंड्रेड में भी खेलने की रिपोर्ट आई थी। वहीं अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अश्विन एक खिलाड़ी के साथ-साथ कोचिंग के रोल में भी नजर आ सकते हैं। सरल शब्दों में कहें तो अश्विन अपनी दूसरी पारी प्लेयर-कम-कोच के रूप में देख रहे हैं।

विदेशी टी20 लीग में दोहरी भूमिका की तैयारी में Ashwin

एशिया कप 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, Ashwin बनेंगे टीम के कोच

एक नामचीन क्रिकेट साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की नजर कम से कम तीन विदेशी फ्रेंचाइजी लीगों पर है – जिसमें अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का होना निश्चित है, इंग्लैंड में द हंड्रेड की प्रबल संभावना है, तथा संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 या दक्षिण अफ्रीका में SA20 में शामिल होने की संभावना है।

हालांकि, इस साल SA20 में अश्विन की एंट्री थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को साइन कर लिया है। वहीं SA20 नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन का समय भी निकल चुका है। इस लीग का ऑक्शन 9 सितंबर को होना है। नीलामी और वेतन सीमा के बाहर, सीधे खिलाड़ियों को साइन करना एक संभावना है, लेकिन वाइल्ड कार्ड साइनिंग पूरी हो चुकी है।

अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को कई बड़ी विदेशी लीग अपने साथ जोड़ने को उत्साहित हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अश्विन के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के बाद, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग सहित सभी लीगों के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया है। उनके कौशल और क्रिकेट की समझ को देखते हुए, प्लेयर-कम-कोच की भूमिका उनके लिए स्वाभाविक लगती है। अपने पूरे करियर के दौरान, उन्हें खेल के सबसे दिमागी क्रिकेटरों में से एक माना जाता रहा है और वह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एनालिसिस करते हैं।

लीग खेलने के अलावा कई अन्य विकल्प भी हैं अश्विन के पास

लीग क्रिकेट के अलावा, अश्विन (Ashwin) के पास और भी कई रास्ते हैं। वह कमेंट्री में कदम रख सकते हैं, या प्रशासनिक ज़िम्मेदारियाँ भी संभाल सकते हैं, क्योंकि उनकी क्रिकेट संबंधी गहरी समझ पहले ही असर दिखा चुकी है। गौरतलब है कि पिछले सीज़न में आईपीएल रिटेंशन नियमों में बदलाव के बारे में बीसीसीआई को दिए गए कुछ सुझाव उनके फीडबैक से ही आए हैं। ऐसे में देखना होगा कि अश्विन आगे क्या करते हैं

Ravichandran Ashwin का टी20 करियर रहा है शानदार

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अश्विन ने टी20 क्रिकेट में काफी ज्यादा सफलता का स्वाद चखा है। आईपीएल में भी उनकी फिरकी के जाल में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज फंसते नजर आए। हालांकि, पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा लेकिन वह अपने दम पर कभी भी मैच का रूख पलटने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक अपने करियर में 333 मैच खेले हैं, जिनमें 26.94 की औसत से 317 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं आईपीएल में भी अश्विन (Ashwin) के आंकड़े शानदार रहे हैं। अश्विन ने लीग में 2009 में डेब्यू किया था और उनका आखिरी सीजन 2025 वाला रहा। इस दौरान अश्विन 5 टीमों का हिस्सा बने। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले और 187 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

FAQs

क्या अश्विन को BCCI विदेशी लीग में खेलने से रोक सकती है?
अश्विन ने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है, इसलिए अब उन्हें बीसीसीआई विदेशी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता है।
अश्विन ने कितने सीजन तक IPL खेला?
अश्विन ने आईपीएल में कुल 17 सीजन खेले।

यह भी पढ़ें: 2010 का Asia Cup फाइनल जीतने वाली भारत की टीम अब कहाँ हैं और क्या कर रही?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!