Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 Schedule in HINDI, Teams, Squads, Live Streaming & Tickets | एशिया कप 2025 कार्यक्रम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025, Teams, Squads, Live Streaming, Tickets
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025, Teams, Squads, Live Streaming, Tickets

Asia Cup 2025: एशिया में क्रिकेट का महाकुम्भ जल्द शुरू होने वाला है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बजने में अब कुछ समय रह गया है. एशिया कप, एशिया का सर्वोच्च टूर्नामेंट है जिसमें इस बार 8 टीमें भाग लेंगी. एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन हर दो वर्ष में होता है ताकि एशिया में उभरती हुई टीमों को मौका मिल सकें और आईसीसी इवेंट के लिए भी तैयारी हो सकें.

हालाँकि पिछले कुछ समय में एशिया कप पर संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति चल रही थी लेकिन अब एक बार रिश्ते कुछ सामान्य हुए है तब एशिया कप होने की सम्भावना भी बढ़ गयी है. इस आर्टिकल में हम एशिया कप 2025 के शेड्यूल, टीमें, स्क्वॉड, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और टिकट के बारे में जानेंगे.

कौन सी टीमें लेंगी Asia Cup 2025 में भाग?

Asia Cup 2025 Schedule in HINDI, Teams, Squads, Live Streaming & Tickets | एशिया कप 2025 कार्यक्रम 1एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफ़ग़ानिस्तान, हांगकांग और यूएई की टीमें हिस्सा ले रही है. एशिया कप के होस्टिंग राइट्स इस बार इंडिया के पास है और वो ही इस बार एशिया कप का आयोजन कर रही होगी। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है लेकिन फिर भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट होने के चलते पाकिस्तान के पास भारत आने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Group A Group B
India national cricket team Afghanistan
Pakistan Bangladesh
United Arab Emirates (UAE)
Sri Lanka
Nepal Hong Kong

एशिया कप 2025: ग्रुप एवं फॉर्मेट

एशिया कप में शरुआत में चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा जायेगा. एशिया कप में दो ग्रुप होंगे- ग्रुप ए और ग्रुप बी. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के होने की सम्भावना है. जबकि ग्रुप बी में ग्रुप में श्रीलंका के साथ हांगकांग, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें हो सकती है.

एशिया कप में शुरुआत दो ग्रुप होंगे जबकि इसके बाद टॉप टू टीमें दोनों ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर फोर में जो दो टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहेंगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएँगी.

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. चूँकि 2016 से फैसला लिया गया था कि अगले साल जिस भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेला जाना होगा उसमें ही एशिया कप खेला जायेगा.

Asia Cup 2025 Overview 

Category Details
Host Country India
Tournament Format
T20 International (T20I)
Total Teams 8
Qualified Teams
India, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, Hong Kong, Nepal, UAE
Group Stages
2 Groups (Group A & Group B)
Super Four Stage
Yes
First Match
12th September 2025 (exact date TBA)
Final Match
28th October 2025 (exact date TBA)
Venues
Iconic cricket stadiums in India

एशिया कप संभावित शेड्यूल

एशिया कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप का शेड्यूल कुछ ऐसा हो सकता है. एशिया कप का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है ताकि एशिया कप को हाइप अप किया जा सकें.

क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया समय में जो हालत थे उसको देखते हुए इस मैच की विवरशिप में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसी मैच से एशिया कप का संमा बाँधा जा सकता है. हालाँकि अभी भी सबसे बड़ा सवाल कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी या फिर हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा।

India Group A Match No. 1 Narendra Modi Stadiium 17, Sep Pakistan
Bangladesh Group B Match No. 2 Wankkhede Stadium, 18 Sep Srilanka
Pakistan Group A Match No. 3 M.A. Chidambaram Stadium , 19 Sep UAE
Bangladesh Group B Match No. 4 Wankhede Stadium, 20 Sep Afganistan
India Group A Match 5, HPCA Dharmshala, 21 Sep Nepal
Srilanka Group B, Match 6, Arun Jaitley Stadium, 22 Sep Hong Kong
Pakistan Group A, M.A. Chidambaram Stadium, 23 Sep Nepal
Srilanka Group B Match 8, Arun Jaitley Stadium, 24 Sep Afganistan
UAE Group A Match No. 10 Arun Jaitley Stadiium 25, Sep Nepal
Afghanistan Group B Match No. 11 Wankhede Stadium, 26 Sep Hong Kong
India Group A Match No. 12 Narendra Modi Stadiium 27, Sep UAE

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर)।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम

एशिया कप के लिए श्रीलंका की संभावित टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की संभावित टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन

एशिया कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान की संभावित टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

एशिया कप के लिए यूएई की संभावित टीम

मुहम्मद वसीम (कप्तान), आकिफ राजा, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जुहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान और सगीर खान।

एशिया कप के लिए नेपाल की संभावित स्क्वॉड

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरटेल, कुशल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण के.सी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी.

एशिया कप के लिए हॉन्ग कोंग की संभावित टीम

अंशुमन रथ, अतीक इक़बाल, आयुष शुक्ला, बाबर हयात, बेनी सिंह पारस, दर्श वोरा, एहसान खान, हारून अरशद, जेमी एटकिंसन (विकेटकीपर), कल्हण चल्लू, मार्टिन कोएत्ज़ी, नसरुल्ला राणा, निजाकत खान (कप्तान), शाहिद वासिफ, वकास बरकत।

एशिया कप पॉइंट्स टेबल?

एशिया कप अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार से दिख सकती है. पिछले सीजन टॉप में रहने वाली टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहती है.

Pos. Team P W L NR Pts NRR
1 Pakistan 0 0 0 0 0
2 India 0 0 0 0 0
3 Nepal 0 0 0 0 0
4 Hong Kong 0 0 0 0 0
Pos. Team P W L NR Pts NRR
1 Sri Lanka 0 0 0 0 0
2 Bangladesh 0 0 0 0 0
3 Afghanistan 0 0 0 0 0
4 UAE 0 0 0 0 0

एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग?

एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इस मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार एप पर देख सकते है.

TV
Sony Sports Network
Online Streaming
JioHotstar

एशिया कप टिकट?

एशिया कप का आयोजन इंडिया में होना है. इसको देखते हुए भारत के प्रसिद्ध प्लेटफार्म पेटीएम, बुक माई शो, पेटीएम इनसाइडर जैसे सोर्सेज में इसकी टिकट मिल सकती है.

Ticket
PayTm, Book My Show, PyTm Insider

Also Read: 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, RR से 3 तो RCB के 2 खिलाड़ियों को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!