Asia Cup 2025 : टी20 में अपनी बढ़त को कायम रखने के लिए टीम इंडिया की नजर अब आने वाले कई बड़े मुकाबलों में टिकी हुई है. इस साल टीम के लिए सबसे बड़ा मुकाबला होगा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का. टीम एशिया कप में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है. इसको लेकर चयनकर्ता अभी से ही खिलाड़ियों को शर्लिस्ट करने में जुट हुए हैं.
ये टीम युवा खिलाड़ियों से लैस होने वाली है. इसके साथ ही इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है. हैरत की बात ये है कि इस टीम में आईपीएल की दो धाकड़ टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कैसी दिख सकती है एशिया कप में टीम इंडिया.
ईशान के साथ इन खिलाड़ियों की वापसी
एशिया कप में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है. इस टीम में लंबे समय बात एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है. खबरों की माने तो इस एशिया कप में ईशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है. ईशान एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
वहीं ईशान के साथ हो ओपनर यशस्वी जायसवाल की भी वापसी संभव मानी जा रही है. जायसवाल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा की जगह उनको मौका दिया जा सकता है.
जायसवाल के साथ ही टीम में केएल राहुल की भी वापसी हो सकती है. राहुल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए माना जा रहा है कि उनकी वापसी हो सकती है.
सूर्या के हाथों में Asia Cup 2025 की कमान
वहीं अगर कप्तानी की बात करे तो इस टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है. दरअसल सूर्या को बोर्ड ने रोहित के बाद टी20 का कप्तान नियुक्त किया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप भी टीम उन्हीं के नेतृत्व में खेलेगी. और आने वाले विश्वकप 2026 भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में रहेगी.
कैसी हो सकती है Asia Cup 2025 में टीम स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 26 साल के खिलाड़ी को बनाया गया 15 सदस्यीय टीम का कप्तान