Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 all team squad list | एशिया कप 2025 की सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल को जारी कर दिया गया है और यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई के पास थी लेकिन हालिया मीटिंग के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को एसीसी के द्वारा 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है।

टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए तैयारियां भी तेज हो गई हैं और खबरे आई हैं कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के आखिरी में इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा भी इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां कर ली गई हैं और खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं अन्य 7 क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी कमर कस ली है और जल्द से जल्द स्क्वाड भी जारी कर दिया जाएगा।

Asia Cup 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

Asia Cup 2025 all team squad list
Asia Cup 2025 all team squad list

टीम इंडिया

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। कहा जा रहा है कि, भारीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक अविजित रही है। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।

Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह। 

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सलमान अली आगा करते हुए दिखाई देंगे। सलमान अली आगा को मैनेजमेंट के द्वारा टी20आई क्रिकेट का नियमित कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट के द्वारा सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी कराई जाएगी।

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का संभावित स्क्वाडसईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हुसैन तलत। 

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

बांग्लादेश

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी लिटन दास करते हुए दिखाई देंगे। लिटन दास की कप्तानी में टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम ने श्रीलंका को उन्हीं के घर में घुसकर शिकस्त दी है और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को अपने घर में हराया है।

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का संभावित स्क्वाड- मोहम्मद नईम, परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रिशद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम और तस्कीन अहमद। 

श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी चरिथ असलंका करते हुए दिखाई देंगे। असलंका की कप्तानी में टीम ने हाल फिलहाल में अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से इन्हें ही इस टूर्नामेंट में कप्तानी सौंपी जाएगी।

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका का संभावित स्क्वाड – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, जेफरी वांडरसे, महीश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, ईशान मलिंगा और दिनेश चंदीमल। 

यूएई

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद वसीम को सौंपी जाएगी। यूएई की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में शानदार रहा है और इसी वजह से यह माना जा रहा है कि, ये टीम इस मर्तबा बड़ा उलटफेर करते हुए दिखाई दे सकती है।

Asia Cup 2025 के लिए यूएई का संभावित स्क्वाड – मुहम्मद जुहैब, अर्यांश शर्मा, एथन डिसूजा, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, आकिफ राजा, मुहम्मद जोहैब, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद रोहिद खान, सगीर खान, अलीशान शराफू।

ओमान

ओमान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी का एसोसिएट मेंबर है लेकिन पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, ये टीम जल्द ही अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी की फुल मेंबर बन सकती है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए ओमान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Asia Cup 2025 के लिए ओमान का संभावित स्क्वाड – जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, मुजीबुर अली, हम्माद मिर्जा, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जय ओडेद्रा, हसनैन शाह, शकील अहमद, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, आकिब इलियास, नसीम खुशी, कलीमुल्लाह, अहमद फैज और फैयाज बट

अफ़गानिस्तान

अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पहले ही राशिद खान को टी20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी टीम राशिद की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देगी। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, फजलहक फ़ारुखी, रहमत शाह जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

Asia Cup 2025 के लिए अफ़गानिस्तान का संभावित स्क्वाड – रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रहमत शाह, सदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, हशमतुल्लाह शाहिदी, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, एएम गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फरीद अहमद मलिक और अब्दुल मलिक। 

हाँगकाँग

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हॉंगकॉंग की टीम ने भी क्वालिफ़ाई किया है और कहा जा रहा है कि, ये टीम इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी यासिम मुर्तजा को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही अंशुमन रथ जैसे बेहतरीन खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

Asia Cup 2025 के लिए हाँगकाँग का संभावित स्क्वाड – जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), कल्हण चल्लू, वकास बरकत, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, बेनी पारस सिंह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, ऐजाज खान, मार्टिन कोएत्जी।

Asia Cup 2025 के लिए शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल

20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
28 सितंबर, फाइनल

इसे भी पढ़ें – New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!