Posted inAsia Cup

बुमराह-कुलदीप ड्रॉप…? इस वजह से Asia Cup में UAE के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 घातक गेंदबाज

बुमराह-कुलदीप ड्रॉप...? इस वजह से UAE के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 घातक गेंदबाज

Asia Cup 2025: एशिया कप के आगाज में अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। उपमहाद्वीप की टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत समेत 8 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी।

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा पिछले महीने की 19 तारीख को हो गई थी और 4 सितंबर को खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे। हालांकि, इस बार ग्रुप में खिलाड़ी नहीं जाएंगे, बल्कि अपने-अपने शहर से रवाना होंगे। वहीं 5 सितंबर से भारतीय टीम अभ्यास करना प्रारम्भ करेगी। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से है। ऐसे में इस मैच में शायद कुछ प्रमुख खिलाड़ी खेलते ना नजर आएं, जिसमें जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी शामिल हैं।

Asia Cup में यूएई के खिलाफ बुमराह-कुलदीप को दिया जा सकता है रेस्ट

बुमराह-कुलदीप ड्रॉप...? इस वजह से Asia Cup में UAE के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 घातक गेंदबाज

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल है। यूएई के खिलाफ मैच के बाद भारत को पाकिस्तान और फिर ओमान से खेलना है। यूएई की टीम को टीम इंडिया के सामने काफी कमजोर माना जा रहा है, ऐसे में इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर सीधे पाकिस्तान के खिलाफ उतारा जा सकता है।

इसी वजह से शायद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव हमें यूएई के खिलाफ खेलते नजर ना आएं। बुमराह का वर्कलोड काफी अहम है और वह इंग्लैंड दौरे पर हुई इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वह शायद अहम मैचों में ही एशिया कप (Asia Cup) के दौरान खेलते दिखें। वहीं कुलदीप को आराम देकर भारत एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज या फिर गेंदबाज उतार सकता है। इससे आगे के लिए कॉम्बिनेशन बनाने में मदद मिल सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में मुकाबला होगा अहम

एशिया कप (Asia Cup) में यूएई के खिलाफ मैच के बाद, 14 सितंबर को पाकिस्तान से भारत का मैच होना है और इस पर सभी की नजर होने वाली है। आखिरी बार इन दोनों टीमों की टक्कर इंटरनेशनल क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। वहीं हालिया तनाव के कारण भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराए।

हालांकि, इसके लिए भारत को अपना बेस्ट देना होगा। वैसे पाकिस्तान की टीम उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही है और हाल ही में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में भी हार झेलनी पड़ी। सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भारत के पास पाकिस्तान को हराने का बेहतरीन मौका है।

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

भारत का Asia Cup 2025 में ग्रुप मैचों का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
10 सितंबर, बुधवार भारत बनाम यूएई दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर, शुक्रवार भारत बनाम ओमान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

FAQs

एशिया कप में भारत और यूएई का मैच कब है?
एशिया कप में भारत और यूएई की टक्कर 10 सितंबर को होनी है।
एशिया कप में भारत के ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं?
एशिया कप में भारत के साथ ग्रुप ए में यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल है।

यह भी पढ़ें: Iyer-Jaiswal-Siraj नहीं इस खिलाड़ी का Asia Cup में चयन ना होने से भड़के Akash Chopra, बोले सबसे बड़ा अन्याय हुआ….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!