Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 Final: आईसीसी की फटकार के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आए साहिबजादा फरहान, फिर किया गन सेलिब्रेशन

Sahibzada Farhan
Sahibzada Farhan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 में खेलते हुए इन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद इन्होंने गन सेलिब्रेशन किया था।

साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की इस सेलीब्रेशन के बाद बीसीसीआई के द्वारा आईसीसी से इनकी शिकायत की गई थी। आईसीसी ने इन्हें नोटिस दिया था और कारण जानने के बाद इन्हें फटकार लगााई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में खेलते हुए भी इन्होंने वही हरकत की जिसकी वजह से इन्हें फटकार लगााई गई थी और इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा।

Sahibzada Farhan ने फिर किया गन सेलिब्रेशन

Asia Cup 2025 Final: Despite ICC's reprimand, Sahibzada Farhan continues his antics, repeats gun celebration
Asia Cup 2025 Final: Despite ICC’s reprimand, Sahibzada Farhan continues his antics, repeats gun celebration

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया है और इस दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों को रिमांड में लिया। मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने बैटिंग करते हुए 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 38 गेदों में 57 रनों की पारी खेली।

अर्धशतक पूरा होने के बाद साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने बल्ला उठाकर सभी का अभिवादन किया। लेकिन इन्होंने बल्ले को उसी अंदाज में पकड़ा था जिस अंदाज में बंदूक को पकड़ा जाता है और इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, इन्होंने एक बार फिर से वही हरकत कर दी है जिसकी वजह से इन्हें फटकार लगााई गई थी।

हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, बीसीसीआई साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) के इस सेलीब्रेशन के ऊपर कोई ठोस कदम उठाती है कि, नहीं। खेल प्रेमियों का यह कहना है कि, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कभी भी नहीं सुधर सकते हैं और इसी वजह से इनके खिलाफ फिर से शिकायत करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजेटेरियन खिलाड़ियों को मौका

इस वजह से हो रहे हैं ऐसे उटपटाँग सेलिब्रेशन

पिछले कुछ महिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हुए हैं और भारतीय खेल प्रेमियों के द्वारा एशिया कप को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीसीसीआई ने यह तय किया कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

एशिया कप ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद प्रस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद परिवारों को समर्पित किया था।

फिर सुपर 4 में खेले गए दूसरे मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने गन सेलिब्रेशन किया था और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने भी इसका जवाब अपने अंदाज में दिया था। अब यह देखना होगा कि, फाइनल मुकाबले के बाद क्या-क्या घटनाएं खेल के मैदान में घटित होती हैं।

FAQs

एशिया कप फाइनल में साहिबजादा फरहान ने कितने रन बनाए हैं?
एशिया कप फाइनल में साहिबजादा फरहान ने 38 गेदों में 57 रन बनाए हैं।
गन सेलिब्रेशन के बाद साहिबजादा फरहान को क्या सजा मिली थी?
गन सेलिब्रेशन के बाद साहिबजादा फरहान को सजा के तौर पर सिर्फ फटकार लगाई गई थी।

इसे भी पढ़ें – New Zealand vs Australia, Match Prediction: इस टीम का विजेता बनना 100% तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!