Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025: IND vs PAK Schedule, Venues & Match Timings in Hindi

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई और दुबई में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई के पास थी लेकिन बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा टूर्नामेंट को यूएई और दुबई शिफ्ट कर दिया गया। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। ये टीमें पहले ग्रुप स्टेज में मैच खेलेंगी और इसके बाद सुपर 4 में भी दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें मुकाबला खेलेंगी और इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया और दोनों ही टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला खेला जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार एशिया कप में दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए सभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक का रिकॉर्ड कैसा है और ये मैदान किस मैदान में खेला जाएगा और पिच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में क्या पहले करना ज्यादा फायदेमंद होगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला होगा और इसी वजह से इस मुकाबले के ऊपर दोनों ही टीमों के समर्थकों की निगाहें बनी हुई हैं।

Asia Cup 2025 में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक का हाई वोल्टेज मुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले के रिजल्ट के ऊपर ही टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का भविष्य निर्धारित रहेगा। चूंकि दोनों ही टीमें पहला मुकाबला खेल कर इस मुकाबले में आएंगी इसी वजह से जो टीम इस मैच को जीतेगी वो आसानी के साथ टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है और दोनों ही टीमों की भिड़त बड़े टूर्नामेंट में होती है। इसी वजह से समर्थक इन दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025, IND vs PAK, Pitch Report

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर की शाम दुबई के मैदान में 07 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा और इस मुकाबले के ऊपर सभी समर्थक बेहद ही उम्मीदें लगाए बैठे हैं। दुबई के मैदान में स्पिनर का प्रभाव रहता है और इसी वजह से वही टीम सफलता हासिल कर पाती है जिनके पास क्वालिटी स्पिनर्स होते हैं।

शुरुआत के कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद रहती है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ता जाता है और इसी वजह से इस मैदान में टीमों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें। मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की कोशिश रहती है कि, वो आराम से इस मैदान में 150-160 का स्कोर खड़ा करें ताकि उनके गेंदबाजों के पास पर्याप्त मौका रहता है। लेकिन अगर विरोधी टीमों के पास भी अच्छे बल्लेबाज रहते हैं तो फिर वो बड़ी आसानी से रनचेज में सफलता हासिल कर लेते हैं।

इस मैदान में अभी तक कुल 110 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 51 मुकाबलों में उन टीमों ने सफलता हासिल की है जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है। वहीं 58 मर्तबा रनचेज करते हुए टीमों ने सफलता हासिल की है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि, मैदान में इतने ही स्कोर बनते हैं। साल 2022 के एशिया कप में भारतीय टीम ने तो 212 रन बनाए थे।

Asia Cup 2025: IND vs PAK Schedule, Venues & Match Timings in Hindi 1

Asia Cup 2025 में कुल इस प्रकार के हैं दोनों ही टीमों के बीच आकड़े

एशिया कप के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है तो वहीं 6 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है। जबकि 3 मुकाबले बेनतिजा रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच खेला जाने वाला आगामी मुकाबला 20वां मुकाबला होगा।

Asia Cup 2025: IND vs PAK Schedule, Venues & Match Timings in Hindi 2

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह। 

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का संभावित स्क्वाड

सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, अबरार अहमद और हुसैन तलत। 

Asia Cup 2025 में IND vs PAK मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया – अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। 

पाकिस्तान – सईम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, हसन अली, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद। 

Asia Cup 2025, IND vs PAK Winner Prediction

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर की शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए इंपोर्टेंट होगा। इस मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि, भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले 2 सालों से टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है और भारतीय टीम ने न सिर्फ अपने घर में बल्कि विरोधी टीमों को उनके घर में घुसर शिकस्त दी है।

वहीं पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। पाकिस्तान की टीम आउट-डेटेड क्रिकेट खेल रही है और इसी वजह से महत्वपूर्ण शृंखलाओं में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। संभावना की बात करें तो भारतीय टीम के जीत की संभावना 55 फीसदी है और पाकिस्तान की 45 फीसदी संभावना है।

इसे भी पढ़ें – New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!