Posted inAsia Cup

इस खिलाड़ी के लिए है एशिया कप 2025 आखिरी टूर्नामेंट, फिर नहीं पहनेगा टीम इंडिया की नीली जर्सी

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) का काउंडाउन शुरु हो चुका है। टूर्नामेंट का आगाज आज से ठीक एक महीने बाद 09 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट तथस्ट वेन्यू  यूएई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांंच मैचों की टेस्ट सीरीज से वापस आई है अब टीम कुछ समय के बाद एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकती है।

इन्हीं के बीच अब रिपोर्ट्स आ रही है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत के ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जोकि पिछले कुछ समय से बाहर चल रहा था। साथ ही वह इस टी20 टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है। इसके बाद वह शायद ही नीली जर्सी में नजर आए। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

Asia Cup 2025 में KL Rahul की हो सकती एंट्री

KL Rahul

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीमों के साथ-साथ फैंस भी काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। इसके लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा टीम की घोषणा से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की टी20 टीम में एंट्री हो सकती है। राहुल लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल और इंग्लैंड में धासू प्रदर्शन के बाद अब राहुल एशिया कप में भी खेलते दिख सकते हैं।

इस टूर्नामेंट के बाद ले सकते हैं संन्यास

दरअसल कुछ गुप्स सूत्रों का कहना है कि केएल एशिया कप के बाद अपने टी20 करियर पर विराम लगा सकते हैं। राहुल 2022 टी20 विश्व के बाद  से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अब कम ही गुंजाईश है कि वह एशिया कप के बाद भी टी20 टीम में टिक सके, क्योंकि बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर अब युवाओं का रूख कर रहे हैं और अब के युवा टी20 में जिस प्रकार का खेल दिखाते हैं वह बिलकुल ही अलग है। युवाओं के आगे बोर्ड सीनियर खिलाड़ी को दरकिनार कर सकती है। तो उम्मीद जताई जा रही है यह आखिरी अवसर हो सकता है जब केएल राहुल टी20 टीम में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया रेड बॉल क्रिकेट मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 2 PBKS तो 1 RCB प्लेयर को मौका

आईपीएल और इंग्लैंड में बल्ले से मचाया शोर

विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह साल अब तक बेहद ही खास रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद राहुल ने  एक शानदार कमबैक किया। राहुल ने इस साल आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जमकर बल्लेबाजी की।

आईपीएल में भी राहुल ने शतकीय पारी खेली थी। यहीं पर राहुल का बल्ला नहीं थमा, उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड में शतको की लाइन लगा दी। इंग्लिश सरजमीं पर उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 पारियों में 532 रन बनाए।

राहुल का टी20 करियर

अगर केएल राहुल के टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 72 मैच खेले हैं जिनकी 68 पारियों में उन्होंने 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। राहुल ने इस दौरान 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भी शुभमन गिल कप्तान, श्रेयस, ईशान, कुलदीप, यशस्वी को टीम इंडिया में मौका

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!