Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो चुका है। जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। इस दिन पूरा भारत अपना सारा काम छोड़कर केवल भारत बनाम पाक मैच का लुत्फ उठाएगा। रविवार को होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अब सवाल यह है कि फैंस इस मैच का लुत्फ कहां उठा सकते हैं, यानी कि किस प्लेटफॉर्म पर मैच का लाईव स्ट्रीमिंग (Asia Cup 2025 Live Streaming) होगा। तो हम आपको अपने इस आर्टिकल इस बारे में ही जानकारी देने वाले हैं कि आप कहां और कैसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठ सकते हैं।
14 सितंबर को खेला जाएगा IND vs PAK मैच
एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। अब तक टूर्नामेंट के 2 मैच खेले भी जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता तो वहीं दूसरा मैच भारत ने। लेकिन इन सभी मैचों के बीच जिस मैच की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है भारत बनाम पाकिस्तान मैच। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 14 सितंबर को भिड़ने वाली है। आप ये मैच रात आठ बजे देख पाएंगे और टॉस शाम के 7:30 बजे होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK, HEAD TO HEAD RECORD: कागजों में किसका पलड़ा भारी? जानें अब तक दोनों टीमों का एक-दुसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
यहां पर देख पाएंगे भारत पाक मैच
अब आपको बताते हैं कि आप ये मैच कहां देखा पाएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप के मैच आप न तो जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे और ना ही स्टार स्पोर्ट्स पर। इस बार मैच देखने का ठिकाना बदल चुका है। इस बार आप मैच सोनी पर देख पाएंग, क्योंकि सोनी ने एशिया कप के लाईव प्रसारण (Asia Cup 2025 Live Streaming) के अधिकार खरीद रखें हैं।
यदि आप मैच देखने के लिए टीवी का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल पर लाइव मैच देख सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार भाषा भी बदल सकते हैं। वहीं अगर आप अपने मोबाइल में मैच देखते हैं तो सोनी लिव पर इन मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
सोनी के अलावा यहां पर देख सकते हैं ये मैच
अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव के अलावा आप एक जगह और मैच देख सकते हैं। एशिया कप (Asia Cup)य के सभी मैच सोनी के अलावा आप फैन कोड ऐप पर देख सकते हैं। ये ऐप भी सभी मैच का प्रसारण कर रहा है। यहां पर कई सारे मैच आते हैं और आप बिना किसी समस्या के यहां पर बड़े ही आराम से एशिया के सभी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
हालांकि आप ये मैच फ्री में नहीं देख पाएंगे, इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी ढ़ीली करनी होगी। अगर आप एशिया कप का कोई एक ही मैच देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 25 रूपये खर्चने पड़ेंगे वहीं अगर आप पूरा टूर्नामेंट देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 189 रूपये का पैक लेना पड़ेगा।
FAQs
एशिया कप में IND vs PAK मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप का लाइव प्रसारण कहां आने वाला है?
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, रोहित-विराट-धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान