Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच हालिया मुकाबला अबुधाबी के मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार तरीके से मुकाबले को अपने नाम कर अंक तालिका में बढ़त हासिल कर ली है।
इस मुकाबले को जीतने के बाद एशिया कप 2025 की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) की अंक तालिका में बांग्लादेश का खाता खुल गया है और टीम अब टॉप-2 में पहुँच चुकी है। वहीं हांगकांग की टीम अब निचले स्थान पर पहुँच चुकी है और इस टीम का सफर लगभग समाप्त माना जा रहा है।
Asia Cup 2025 Points Table में बांग्लादेश ने बनाई बढ़त

एशिया कप में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को शानदार जीत मिली है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अब एशिया कप 2025 की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। जीत के बाद बांग्लादेश की टीम को 2 अंक मिले और इसके साथ ही रनरेट में भी इजाफा देखने को मिला है। इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम का रनरेट अब +1.001 का हो गया है।
यहाँ देखें Asia Cup 2025 Points Table

इस तरीके से सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करेगी बांग्लादेश
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहले मुकाबले को जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम की स्थिति सुधर गई है और टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, टीम आसानी के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करेगी। दरअसल बात यह है कि, ग्रुप स्टेज में अभी बांग्लादेश की टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं और अगर इन दोनों ही मैचों में टीम को बेहतरीन जीत मिलती है तो फिर टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। बांग्लादेश को अभी ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं और इनमें से अगर एक भी मैच में टीम को हार मिलती है तो फिर बांग्लादेश को दूसरी टीमों के नतीजे के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा।
जीत के साथ ही श्रीलंका को किया बांग्लादेश ने बाहर!
हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अब अंक तालिका के दूसरे स्थान पर आ गई है। इस जीत का फायदा जहां बांग्लादेश की टीम को हुआ है तो वहीं श्रीलंका की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल बात यह है कि, श्रीलंका की टीम को अभी बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मैच खेलना है और इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है और ऐसे में लंकाई टीम के लिए ये अभियान टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। अगर लंकाई टीम को दोनों ही टीमों के खिलाफ हार मिलती है तो फिर टूर्नामेंट में टीम का अभियान समाप्त हो जाएगा।