Asia Cup 2025 Points Table: लिटन दास (Liton Das) की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का अपना पहला सुपर 4 मुकाबला जीत लिया और उस मुकाबले को जीतने के साथ ही उसने इंडिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके वजह से उसके पहली बार ट्रॉफी जीतने के सपने के पूरे होने के काफी आसार जताए जा रहे हैं।
इंडिया-पाकिस्तान से आगे निकली बांग्लादेश
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आज पहला सुपर 4 मुकाबला खेला गया। अभी तक किसी भी टीम ने मैच नहीं खेला है। ऐसे में बांग्लादेश का जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जाना लाजमी है। और वैसे भी वो ऊपर में ही रहेगी, क्योंकि इसके खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में हैं और अच्छा प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। इसके चलते इसका एक के बाद एक मैच जीतना तय है।
168 रन बनाने में कामयाब रही थी श्रीलंका
दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच हुए मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे।
इस दौरान श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने सबसे अधिक नाबाद 64 रनों की पारी खेली। दूसरे टॉप रन गेटर रहे कुशल मेंडिस, जिन्होंने 34 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन, मेहंदी हसन ने दो और तस्कीन अहमद ने एक सफलता अर्जित की।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK सुपर-4: कब, कहाँ और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें? पूरी डिटेल्स यहां जानें
बांग्लादेश को मिला 4 विकटों से जीत
169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपना मैच के पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट एक के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद दूसरे बल्लेबाजों ने संयम का अच्छा नमूना पेश किया। इस टीम ने 19.5 ओवर्स में 169-6 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
बांग्लादेशी टीम ने 4 विकेट हाथों में रहते ही मैच जीत लिया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से सैफ हसन ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे तोहिद हरदोई, जिन्होंने 58 रन की पारी खेली। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से वनिंदू हसरंगा और दासुन शनाका सबसे अधिक दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके अलावा दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा ने भी एक-एक विकेट लिया।
Asia Cup 2025 का पॉइंट्स टेबल
Liton Das की कप्तानी में ट्रॉफी जीत सकती है बांग्लादेश
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अभी तक एक भी बार एशिया कप की ट्रॉफी नहीं उठाई है। लेकिन लिटन दास की कप्तानी में टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है पहली बार ख़िताब जीत सकती है। ज्ञात हो कि इस टीम ने पहले भी कई बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी है।