Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 Points Table: ओमान से जीतकर भारत ने की श्रीलंका की बराबरी, अब इस दिन होगी पाकिस्तान-श्रीलंका और बांग्लादेश से टक्कर

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हालिया मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबुधाबी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी।

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए। भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और टीम ये मुकाबला हार गई। इस मुकालबे के बाद एशिया कप 2025 की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।

टीम इंडिया ने किया Asia Cup 2025 में टेबल टॉप

Asia Cup 2025 Points Table: India equals Sri Lanka with win over Oman, now Pakistan, Sri Lanka and Bangladesh will clash on this day
Asia Cup 2025 Points Table: India equals Sri Lanka with win over Oman, now Pakistan, Sri Lanka and Bangladesh will clash on this day

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है और इस जीत के बाद भारतीय टीम के पास अब ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में 3 जीत हो गई है। लगातार 3 जीतों के साथ ही भारतीय टीम ने अपने अभियान को ग्रुप स्टेज के शीर्ष स्थान पर समाप्त किया है। हालांकि यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी औपचारिक मैच से कम नहीं था। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।

अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में हार भी जाती तो भी भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती। हालांकि उस वक्त अंक तालिका में थोड़ा असर देखने को मिलता और हो सकता है कि, भारतीय टीम पहले स्थान पर न रहकर दूसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त करती। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने श्रीलंका की बराबरी कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, श्रीलंका की टीम ने भी अपने ग्रुप-बी में टॉप किया है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

यहाँ देखें Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table
Asia Cup 2025 Points Table

ओमान को नहीं मिला जीत का स्वाद

भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच में ओमान की टीम को भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में ओमान की टीम का सफर समाप्त हो चुका है और पूरे टूर्नामेंट में ओमान को एक भी जीत नहीं मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ ओमान ने पहला मैच खेला था और इस मैच में पाकिस्तान ने इनके अरमानों पर पानी फेरा था। इसके बाद यूएई और अब भारतीय टीम के हाथों ओमान को हार का सामना करना पड़ा है। ओमान की टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को आखिरी स्थान पर समाप्त किया है।

सुपर-4 में 3 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं और अब 20 सितंबर से सुपर-4 के मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम को एशिया कप सुपर-4 में पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को अभियान का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। ये दोनों ही मुकाबले दुबई के मैदान में खेले जाएंगे।

FAQs

एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम को पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेलना है?
एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई के मैदान में खेलना है।
एशिया कप में ओमान की टीम ने कुल कितने मैच जीते हैं?
एशिया कप में ओमान की टीम ने कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Super 4, MATCH PREDICTION IN HINDI: भारत रखेगी दबदबा कायम, या पाकिस्तान करेगी उलटफेर? जानें कितना बनेगा स्कोर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!