Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 Points Table: मौत के कुएं से निकली श्रीलंका, बांग्लादेश को हराकर हासिल किया सुपर 4 का टिकट

Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4
Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के रूप में अबुधाबी के मैदान में खेला गया है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को श्रीलंका के गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से सही साबित कर दिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते नियमित अंतराल में विकेट खोए और इसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 159 रन बनाए और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आसानी के साथ मैच को अपने नाम कर लिया।

मुकाबले में मिली जीत के बाद श्रीलंका की टीम की स्थिति अंक तालिका में बेहद ही शानदार हो गई है। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम के ऊपर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका को मिली पहली जीत

Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4
Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मुकाबला एशिया कप में श्रीलंकाई टीम का पहला मुकाबला है और इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम के सुपर-4 में जाने की संभावना भी बढ़ गई है। दरअसल बात यह है कि, श्रीलंका की टीम ने बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया है और इस वजह से इनका रनरेट भी काफी बेहतर है। श्रीलंका की टीम का हालिया प्रदर्शन काफी बेहतर है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये टीम आसानी के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करेगी।

यहाँ देखें Asia Cup 2025 Points Table

Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4
Asia Cup 2025 Points Table: Sri Lanka came out of the well of death, defeated Bangladesh and got the ticket to Super 4

श्रीलंका के लिए थी करो या मरो की स्थिति

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मुकाबला श्रीलंका की टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में था। क्योंकि श्रीलंका जिस ग्रुप में है उस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं और इन दोनों ही टीमों ने अपने अभियान के पहले मुकाबले को शानदार तरीके से जीता है। इसी वजह से अगर ये मुकाबला श्रीलंका की टीम हार जाती तो फिर बांग्लादेश की टीम क्वालिफ़ाई कर जाती और इससे टीम को भारी नुकसान सहना पड़ता और सुपर-4 में पहुंचना भी मुश्किल हो जाता। अब अगर आने वाले 2 मैचों में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती है तो फिर सुपर-4 के लिए टीम आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

बांग्लादेश हुई सुपर-4 से बाहर!

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से अब टीम के भविष्य के ऊपर संकट मंडराया हुआ है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद टीम का रनरेट कम हो गया है और इसी वजह से अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला इनके लिए करो या मरो की स्थिति में है। अगर अफगानिस्तान को टीम बड़े अंतर से हराने में सफल नहीं होती है तो फिर टीम बाहर हो जाएगी।

FAQs

एशिया कप में श्रीलंका टी20आई टीम के कप्तान कौन हैं?
एशिया कप में श्रीलंका टी20आई टीम के कप्तान चरिथ असलंका हैं?
एशिया कप ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा अन्य 2 टीमों कौन सी हैं?
एशिया कप ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा अन्य 2 अफगानिस्तान और हांगकांग हैं।

इसे भी पढ़ें – United Arab Emirates vs Oman, MATCH PREVIEW: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!