Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 prize money: जानें विजेता टीम को मिलेगी कितनी धनराशी, उपविजेता टीम भी होगी मालामाल

Asia Cup 2025 Prize Money

Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। India पाकिस्तान श्रीलंका और अन्य टीमों ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) खेलने दुबई के लिए जल्द रवाना होने वाली है।

लेकिन इस एशिया कप (Asia Cup) को लेकर फैंस के मन में सबसे बड़ी उत्सुकता प्राइस मनी जानने को लेकर है। काफी दर्शक यह जानना चाहते कि Asia Cup जीतने वाली टीम को कितनी राशि मिलेगी और उपविजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी? तो चलिए आपको इस आर्टिकल में Asia Cup 2025 की पूरी प्राइज मनी का Breakdown करके देते हैं।

मालामाल होगी Asia Cup जीतने वाली टीम

Asia Cup 2025 prize money

दोस्तों Asia Cup 2025 के लिए इस बार जो Prize Money रखी गयी है उसमें विजेता टीम को करीब 1.3 करोड़ रुपये (150,000 अमेरिकी डॉलर) की (Asia Cup Price Money) दी जाएगी। वहीं रनर-अप टीम को लगभग 65 लाख रुपये (75,000 अमेरिकी डॉलर) दिए जाएंगे। यानी खिताब जीतने के साथ-साथ टीमें अब इस Asia Cup से मालामाल भी होंगी।

हालांकि अभी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से प्राइज मनी( Price Money) को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले संस्करणों के आधार पर यही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार विजेता विजेता और अन्य राशियों को काफी ज्यादा बढ़ाया गया है।

Price Money में की गई बढ़ोत्तरी

बता दें कि पिछले कुछ समय में क्रिकेट टूर्नामेंट्स की प्राइज मनी (Prize Money) में काफी इजाफा हुआ है। टी-20 लीग्स और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स से जागरूक आयोजक अब एशिया कप (Asia Cup Price Money) जैसे शानदार टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ियों और टीमों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर पूर्ण रूप से बढ़ावा दे रहे हैं। राशि बढ़ाने से टीमों को भी फायदा होता है इसके अलावा प्रत्येक टूर्नामेंट की काफी ज्यादा लोकप्रियता भी बढ़ती जाती है और Asia Cup की लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

जानें Asia Cup में विजेता टीम को मिलेगी कितनी धनराशी, उपविजेता टीम भी होगी मालामाल

Asia Cup के  फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 5 हजार डॉलर, यानी 4.34 लाख रुपये ईनाम के तौर पर मिल सकते हैं. प्लेयर ऑफ द सीरीज भी मालामाल हो सकता है, जिसे करीब 13 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.

Asia Cup 2025 prize money:-

  • चैंपियन – 1.30 करोड़ रुपये
  • उपविजेता – 65.1 लाख रुपये
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज – 13 लाख रुपये
  • प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) – 4.34 लाख रुपये

लीग स्टेज में बाहर होने वाली टीमों को भी मिलेगी आर्थिक मदद

फैंस के मन में अब सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि विजेता और विजेता को तो इतनी राशि Asia Cup 2025 में मिलेगी ही. लेकिन जो टीमें पहले राउंड में या सुपर 4 में बाहर हो जाएंगे तो उन्हें कितनी राशि मिलेगी? तो आपको बता दें जो टीमें लीग स्टेज और सुपर 4 में बाहर होती हैं उनको भी आर्थिक मदद मिलती है। क्योंकि Asia Cup में जो भी पैसा आता है वो जितनी भी टीमें हिस्सा लेती हैं उन सब में बांटा जाता है।

यह भी पढ़ें :एशिया कप से ठीक पहले मुस्लिम खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका! अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंकाया

Asia Cup 2025 के लिए 2 ग्रुपों में बांटी गई टीमें

Asia Cup 2025 की बात की जाए तो जो 8 टीमें Asia Cup में हिस्सा लेने वाली हैं, उन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) यूएई (Uae और ओमान (Oman) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

वहीं ग्रुप बी को डेथ ग्रुप भी कहा जा सकता है. ग्रुप बी में Bangladesh, Srilanka, Afganishtan और Hongkong को जगह दी गई है.

ग्रुप-ए: भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) यूएई (Uae और ओमान (Oman )

ग्रुप-बी: बांग्लादेश (Bangladesh) श्रीलंका (Srilanka) अफगानिस्तान (Afganishtan और हॉन्ग कॉन्ग (Hongkong)

2023 Asia Cup में इतनी थी पुरुस्कार राशि

एशिया कप (Asia Cup 2023) पुरस्कार राशि की बात की जाए तो 2023 की पुरस्कार राशि पर नज़र डाल सकते हैं, जो Asia Cup में एक आर्थिक बढ़ोत्तरी की सफलता दर्शाती है।

  • पद पुरस्कार राशि (अमेरिकी डॉलर)
  • अनुमानित भारतीय रुपए (INR)
  • विजेता $200,000 ₹1.65 करोड़
  • द्वितीय विजेता $100,000 ₹82.6 लाख
  • सुपर फोर में हारने वाली टीमें प्रत्येक को $40,000 प्रत्येक ₹33 लाख
  • जल्दी बाहर होने वाली टीमें प्रत्येक को 30,000 डॉलर

Asia Cup से आखिर कैसे होती है कमाई,जाने पूरा विवरण

Asia Cup की जब भी बात होती है तो हम हर किसी से यही सुनते हैं कि एशिया कप (Asia Cup) में India और Pakistan के खिलाफ मैच से सबसे ज्यादा पैसा बनाया जाता है। लेकिन यह पैसा बनता कैसे है इसके क्या मुख्य सोर्स होते हैं क्या विवरण है हम आपको सब कुछ इस रिपोर्ट में बताते हैं।

प्रसारण अधिकार (Broadcasting Rights)

एशिया कप या किसी भी अन्य टूर्नामेंट में पैसा बनाने के लिए प्रसारण अधिकार यानी (Broadcasting Rights) मुख्य स्रोत होता है। किसी भी मैच को दिखाने के लिए मीडिया कंपनियां या चैनल आयोजन कर्ता को पैसा देता है जिसमें मैच को ऑनलाइन दिखाने का अधिकार होता है।

प्रायोजन  के सौदे ( Sponsorship Deals)

अब अगर किसी टूर्नामेंट में पैसा बनाने का जो दूसरा मुख्य सोर्स होता है वह Sponsorship Deal होती है। उदाहरण के तौर पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना ऐड करने के लिए टीम की जर्सी पर अपना नाम लिखवाने के लिए मन माफिक पैसा देती है जिससे टूर्नामेंट के आयोजक की कमाई होती है और टूर्नामेंट में पैसा बनता है। जैसे 2023 के Asia Cup में डीपी वर्ल्ड ( Dp World) मुख्य प्रायोजक कर्ता था।

दर्शकों की टिकट बिक्री (Ticket Sales)

टूर्नामेंट में जब ज्यादा संख्या में दर्शक आते हैं तो टिकट के रेट भी आसमान छूने लगते हैं। और Asia Cup में जब भारत (India और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला होता है तो जो टिकट के प्राइस होते हैं वह भी काफी हाई हो जाते हैं और इससे टूर्नामेंट की कमाई होती है।

कैसे होता है Asia Cup की कमाई का वितरण

अब ऐसे में जो सबसे बड़ा सवाल हर किसी के मन में यह है कि जो भी Asia Cup से कमाई होती है उसका वितरण कैसे किया जाता है और किन को क्या-क्या मिलता है। तो आपको बता दें एशिया कप की कमाई का प्रबंधन सबसे पहले एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) करता है। जितनी भी कमाई होती है सबसे पहले उसका पहला हिस्सा टूर्नामेंट को संचालन करने के लिए जो भी चीज लगती है उनका खर्चा, खिलाड़ियों की ट्रैवलिंग का खर्च और कर्मचारियों के लिए जाता है। जिसमें स्टेडियम का किराया भी शामिल रहता है।

उसके बाद जो भी राशि बचती है उसको आपस में पूरी तरह से बांट लिया जाता है. और एक हिस्सा एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) को जाता है जिससे एशियाई क्रिकेट को बढ़ावा मिलता है।

FAQs

2023 का एशिया कप किसने जीता था?

2023 का एशिया कप भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था।

2023 में एशिया कप भारत ने किसकी कप्तानी में जीता था?

2023 में एशिया कप भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!