Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों के साथ हर मैच खेलेंगे कोच गंभीर

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों के साथ हर मैच खेलेंगे कोच गंभीर

Team India Playing 11 Asia Cup 2025: एशिया कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार का संस्करण 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाना है। मैचों का आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी शिरकत करती नजर आएगी, जिसे ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान भी है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।

एशिया कप (Asia Cup) के आगाज से पहले फैंस के मन में सवाल है कि भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा। कोच गौतम गंभीर के हिसाब से बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी और किसे मौका मिलेगा। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है, इसी वजह से पिछली कुछ टी20 सीरीज में लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को निराशा हाथ भी लग सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि गंभीर किस प्लेइंग 11 के साथ पूरा एशिया कप खेल सकते हैं।

Asia Cup में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों के साथ हर मैच खेलेंगे कोच गंभीर

ओपनर्स – अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल 

एशिया कप (Asia Cup) में इस बार भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की पूरी संभावना है। इसकी बड़ी वजह उपकप्तान शुभमन गिल हैं, जिनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका मिल रहा था। हालांकि, अब गिल की वापसी के कारण संजू को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसी वजह से टूर्नामेंट में हमें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी खेलती नजर आ सकती है।

मध्यक्रम – तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या 

नंबर 3 पर हमें तिलक वर्मा एक बार फिर नजर आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इस क्रम पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में तिलक ने इसी क्रम पर लगातार दो शतक भी जड़े थे। वहीं नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव जिम्मेदारी संभालते दिखाई पड़ सकते हैं।

सूर्या को इस फॉर्मेट के बेहद खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वहीं फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर 5 पर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हार्दिक के पास ताबड़तोड़ अंदाज में बड़े शॉट खेलने का हुनर है और वह तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

लोअर आर्डर – जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और अक्षर पटेल 

विकेटकीपर के रूप में हमें जितेश शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और दिखाया था कि उनके अंदर भी बड़े हिट लगाने की काबिलियत है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं इसके बाद स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचाने में माहिर हैं।

गेंदबाज – कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह 

एशिया कप (Asia Cup) में भारत के गेंदबाजी विभाग में हमें स्पिन जोड़ी के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती नजर आ सकते हैं। दोनों के पास टी20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है और इनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को मौका मिल सकता है। बुमराह लंबे समय बाद भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। वहीं अर्शदीप टी20 में भारतीय टीम के स्ट्राइक पेसर हैं।

नोट: यह लेखक की अपनी राय है और इसका आधिकारिक प्लेइंग 11 से कोई लेना-देना नहीं है। एशिया कप (Asia Cup) में भारत की प्लेइंग 11 के बारे में हमें टूर्नामेंट के दौरान ही पता चल पाएगा। हालांकि, आपको कुछ इसी तरह की 11 खेलते दिख सकती है। 

Asia Cup 2025 में भारत का पूरा शेड्यूल

  • 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई, ग्रुप ए, दुबई
  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए, दुबई
  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान, ग्रुप ए, अबू धाबी

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच कब है?
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप 2025 में भारत का कप्तान कौन है?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों Pakistan की टीम Asia Cup 2025 के दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंचेगी, UAE और ओमान से भी खा जाएगी शिकस्त

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!