एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर के दिन यूएई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल बात यह है कि, दोनों ही देश अपने अभियान का एक-एक मुकाबला खेलकर आएंगे और जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाएगी वो टीम आसानी के साथ टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
एशिया कप में अभी तक तक पाकिस्तान और भारत के बीच कुल 19 बार भिड़ंत हो चुकी है और इस दौरान 10 मैचों में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है तो वहीं 6 बार पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है। जबकि दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले बेनातीजा साबित हुए हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम तभी जीत हासिल कर पाएगी जब टीम के 3 खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाएंगे। हम आपको इन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे कि, किनके ऊपर इस मैच की पूरी जिम्मेदारी टिकी हुई है।
Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों के ऊपर रहेगी निगाहें

हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जरूर मौका दिया जाएगा। हार्दिक का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही शानदार रहता है और इसी वजह से इनके ऊपर इस बार भी सभी की निगाहें होंगी। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टी20आई क्रिकेट में 91 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 12.00 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर इनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो टी20 में इन्होंने 141.67 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए 94 विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के बेहतरीन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह के बारे में भी यह कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में इनका चयन स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी इनसे सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 17.57 की औसत से कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 63 मैचों की 63 पारियां खेली हैं और इस दौरान इन्होंने 18.30 की औसत से 99 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुलदीप यादव
लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव का भी चयन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में किया जाएगा और ये पाकिस्तान की टीम को दुबई के मैदान में अपनी फिरकी के जाल में फँसाते हुए दिखाई दे सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो टी20आई में इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन इनका ओवरऑल करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने 40 मैचों की 39 पारियों में 14.07 की बेहतरीन औसत से 69 विकेट अपने नाम किए हैं।
*इन खिलाड़ियों के अलावा भी अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर भी भारतीय टीम का भविष्य एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में निर्भर होगा।