एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है और एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा यूएई में इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के ग्रुप में रखा गया है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम के साथ उसके ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम हैं। अभियान की शुरुआत भारतीय टीम 10 सितंबर के दिन यूएई के खिलाफ करेगी और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर के दिन खेला जाएगा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम 19 सितंबर के दिन यूएई के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को शाम 07:30 बजे से दुबई के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही दोनों ही देशों के समर्थकों के द्वारा तैयारी कर ली गई हैं। हालांकि अभी तक क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को किन खिलाड़ियों पर जल्द काबू पाना होगा नहीं तो वो मुकाबला खींच ले जाएंगे।
Asia Cup 2025 : India vs Pakistan पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला यूएई के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। यूएई का मैदान शुरुआत से ही अपनी धीमी विकेट के लिए जाना जाता है और इसी वजह से अक्सर ही इस मैदान में बहुत बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं। जो भी टीम इस मैदान में 150 रन बना लेती है तो उसके जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है।
इस मैदान में मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद रहती है लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ने लगता है। वहीं दूसरी पारी में तो शुरुआत से ही स्पिनर्स की पकड़ मजबूत दिखाई देने लगती है। भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्पिनर्स का प्रभाव दिखाई देगा और कहा जा रहा है कि, जिस टीम के पास बेहतरीन स्पिनर्स होंगे वो टीम मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है।
अगर बात करें यूएई के इस मैदान की तो इस मैदान में रन बनाना थोड़ा मुश्किल है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 139 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। लेकिन कई मर्तबा टीमें इस मैदान में 190-200 रन भी बनाते हुए दिखाई देती हैं।
Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच आकड़े
एशिया कप (Asia Cup) में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 10 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं 6 मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत का परचम लहराया है और 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम में भारी पड़ सकते हैं ये 6 खिलाड़ी
सईम अयूब
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सईम अयूब को मौका दिया जाएगा। सईम अयूब का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, ये भारत के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के ऊपर भारी पड़ सकते हैं। ये बेहद ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं और इसी वजह से इन्हें बड़ा खतरा माना जा रहा है। इनके प्रदर्शन की बात करें इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 36 टी20आई मैचों में 137.15 की स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं।
बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड में बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को भी चुना जाएगा। बाबर एक अच्छे बल्लेबाज हैं और ये विकेट के एक छोर को संभाल लेते हैं और दूसरी तरफ मौजूद बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू कर देता है। बाबर के टी20आई क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 128 मैचों की 121 पारियों में 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
सूफियान मुकीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में सूफियान मुकीम को मौका दिया जाएगा। मुकीम का प्रदर्शन टी20आई क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जाएगा। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये अपनी फिरकी से भारतीय टीम के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 11.95 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
शाहीन शाह अफरीदी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शाहीन शाह अफरीदी को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा मौका दिया जाएगा। शाहीन शाह अफरीदी भी भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 81 टी20आई मैचों में 22.25 की औसत से 104 विकेट अपने नाम किए हैं।
हारिस रउफ़
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हारिस रउफ़ को भी मौका दिया जाएगा। हारिस रउफ़ लगातार 140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और ये अपनी रफ्तार से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 87 मैचों की 85 पारियों में 21.44 की औसत से 120 विकेट अपने नाम किए हैं।
अबरार अहमद
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा टीम में अबरार अहमद को भी स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर मौका दिया जाएगा। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, यूएई की स्पिन फ़्रेंडली पिच में ये अपनी स्किल्स से भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं। इन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए अभी तक कुल 14 टी20आई मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 13 पारियों में 21.23 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।