Posted inAsia Cup

एशिया कप बना अभिषेक कप, 200+ के स्ट्राइक रेट से 314 रन ठोंक शर्मा जी बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

Asia Cup became Abhishek Sharma Cup, Sharma scored 314 runs at a strike rate of 200+ and became the Player of the Tournament.

Abhishek Sharma: फाइनली एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का समापन हो गया है और इस एशिया कप संस्करण की चैंपियन रही इंडियन टीम। टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Team) को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

यह इंडिया की 9वीं एशिया कप खिताबी जीत रही और इस बार के टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया। मगर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जिन्होंने 2025 एशिया कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता।

Abhishek Sharma बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

एशिया कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से सम्मानित किए गए। अभिषेक शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया, उसे देख हर कोई एशिया कप को अभिषेक कप कह कर बुला रहा है।

अभिषेक ने 7 मैचों की 7 पारियों में 314 रन बनाए। उनका औसत 44.86 और स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उनके बल्ले से 32 चौके और 19 गगनचुंबी छक्के निकले। इस एशिया कप वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिसने 300 रनों का आंकड़ा पार किया और यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला।

मैच दर मैच कुछ ऐसा रहा अभिषेक का रिकॉर्ड

25 साल के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप में अपना डेब्यू यूएई के खिलाफ मुकाबले से किया। इस दौरान उन्होंने 30 रन के साथ शुरुआत की। अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए। वहीं ग्रुप स्टेज के लास्ट मैच में ओमान के खिलाफ उनके बल्ले से 38 रनों की पारी आई।

सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 74 रन फिर बांग्लादेश के खिलाफ 75 और फिर अंत में श्रीलंका के खिलाफ 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई एतिहासिक रिकॉर्ड बनाए। हालांकि फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ उनके बल्ले से महज 5 रन ही निकले।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Match Stats: विराट कोहली से भी आगे निकले सूर्या, कुलदीप यादव और तिलक ने भी रचा इतिहास, मैच में बने टोटल 17 रिकॉर्ड

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे स्थान पर रहे पाथुम निसंका, जिन्होंने 261 रन बनाए। साहिबज़ादा फ़रहान इस लिस्ट में 217 रनों के साथ तीसरे नंबर, तिलक वर्मा 213 रनों के साथ चौथे नंबर और फखर जमान 181 रनों के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

खिलाड़ी मैच पारियाँ रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
अभिषेक शर्मा 7 7 314 44.86 200 32 19
पाथुम निसंका 6 6 261 43.5 160.12 23 11
साहिबज़ादा फ़रहान 7 7 217 31 116.04 14 11
तिलक वर्मा 7 6 213 71 131.48 12 10
फ़ख़र ज़मान 7 7 181 30.17 120.67 16 5

FAQs

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने कितने रन बनाए?

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में कुल 314 रन बनाए।

एशिया कप 2025 का फाइनल किसने जीता?

एशिया कप 2025 का फाइनल टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: अंतिम गेंद पर चौका लगाकर रिंकू ने जिताया भारत को मैच, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद मैदान पर चारों-ओर दौड़ते नजर आए इंडियन खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!