भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच संशय था कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) का आयोजन होगा कि नहीं। पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई सचिव ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया था। अब एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) की संभावित तारीख सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में हो सकता है। टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलता है या नहीं।
कब से शुरू होगा Asia Cup 2025
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) का आगाज 10 सितंबर से हो सकता है और जुलाई के पहले हफ्ते में शेड्यूल जारी होने की भी संभावना है। बता दें, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है। अगर टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) जुलाई के पहले सप्ताह में छह टीमों के टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी करने की योजना बना रही है। इस साल, टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: MI से कप्तान, तो CSK-GT के अनुभवी प्लेयर्स ड्रॉप, ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होगा Asia Cup 2025
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के बारे में कुछ चर्चाएं चल रही हैं। मेजबानी वैसे तो भारत के पास है, लेकिन ACC ने पहले तय किया था कि जब भी भारत और पाकिस्तान की बारी आएगी, तो उनके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। एशिया कप(Asia Cup 2025) का आखिरी संस्करण 2023 में श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित हुआ था। फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीम पहुंची थी, जहां टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 8वीं बार खिताब उठाया था।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
सूर्याकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत(उपकप्तान), श्रेयस अय्यर,अभिमन्यु ईश्वरन, केएर राहुल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायवाल, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: ट्राई सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का चयन, CSK की फ्रेंचाइजी से खेले घातक गेंदबाज की टीम में वापसी