Posted inAsia Cup

एशिया कप 8 सितंबर से शुरू, लेकिन भारतीय फैंस की पसंदीदा टीम नहीं लेगी हिस्सा

Asia Cup starts from September 8, but Indian fans' favorite team will not participate

Asia Cup: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी ई है। बता दे इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब यह 8 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार यूएई करेगा और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन इस पूरे आयोजन में एक नाम की गैरमौजूदगी ने कई भारतीय फैंस को निराश कर दिया है — और वह टीम है नेपाल।

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट और नेपाल की स्थिति

एशिया कप 8 सितंबर से शुरू, लेकिन भारतीय फैंस की पसंदीदा टीम नहीं लेगी हिस्सा 1बता दे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तो स्वाभाविक रूप से शामिल हैं क्योंकि ये ACC की फुल टाइम सदस्य टीमें हैं। इनके अलावा 3 अन्य टीमें ACC प्रीमियर कप के माध्यम से टूर्नामेंट में पहुंचीं — ये हैं यूएई, हांगकांग और ओमान। यहीं पर नेपाल के लिए मुश्किल खड़ी हुई।

Also Read : टेस्ट स्क्वाड में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह 27 वर्षीय विकेटकीपर, वनडे क्रिकेट में जड़ चुका है दोहरा शतक

पिछले सीज़न नेपाल ने करोड़ों दिल जीते थे

साथ ही बता दे नेपाल, जो कि प्रीमियर कप में हिस्सा लेने वाली प्रमुख टीमों में से एक थी, उस टूर्नामेंट में वांछित प्रदर्शन नहीं कर सकी। लिहाज़ा इसी कारण नेपाल को एशिया कप 2025 में खेलने का अवसर नहीं मिल पाया। याद दिला दे पिछले सीज़न में एशिया कप में नेपाल ने पहली बार हिस्सा लिया था, और तब उन्होंने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मैच खेलकर करोड़ों दिल जीते थे। इंडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नेपाल की बल्लेबाज़ी ने खासा प्रभावित किया था और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।

नेपाल T20 और ODI फॉर्मेट में उभरती नजर आई है 

दरअसल, नेपाल की क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से जिस तरह से T20 और ODI फॉर्मेट में उभरती नजर आई है, उसने पूरे उपमहाद्वीप के फैंस के बीच खास पहचान बनाई है। बता दे खासकर नेपाल के युवा कप्तान रोहित पौडेल, संदीप लामिछाने जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान खींचा है। और तो और हाल ही में नेपाल ने एशियन गेम्स और ACC टूर्नामेंट्स में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसके चलते उम्मीद थी कि वे एशिया कप 2025 में एक बार फिर हिस्सा लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

फैंस की उम्मीदों को झटका

वहीं नेपाल की टीम पिछले कुछ वर्षों में जिस तेजी से क्रिकेट जगत में ऊभरी है, उसने न सिर्फ अपने देश में बल्कि इंडिया , भूटान, और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के दर्शकों के बीच भी लोकप्रियता हासिल की है। खासकर इंडिया फैंस को नेपाल की क्रिकेट शैली और उनके जज़्बे ने काफी प्रभावित किया। ऐसे में जब 2025 के एशिया कप की सूची से नेपाल का नाम गायब दिखा, तो यह कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला था।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर से

साथ ही बता दे एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर से होने जा रही है और क्रिकेट प्रेमियों को इंडिया -पाकिस्तान जैसे मुकाबले देखने को मिलेंगे, लेकिन नेपाल की अनुपस्थिति इस टूर्नामेंट की एक अधूरी कहानी है। एक ऐसी टीम जिसे दर्शकों ने अपनाया, लेकिन जो इस बार मेन स्टेज से चूक गई। ऐसे में अब निगाहें रहेंगी नेपाल की वापसी पर—और शायद अगली बार, वो न केवल खेलेंगे बल्कि जीत की ओर भी बढ़ेंगे।

88
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ईशान किशन को मिली जगह, पंत-बुमराह बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!