Asia Cup Super 4 Points Table: एशिया कप का हालिया मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया और इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आक्रमक शुरुआत की और शुरुआत को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, इस मुकाबले में आसानी के साथ 200 रन बनते हुए दिखाई देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर भी चोक कर गया था।
एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया था। इसके बाद आने वाले बलेबाज़ों ने भी जिम्मेदारी नहीं दिखाई और नियमित अन्तराल में विकेट गिरते। बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए और भारतीय टीम ने 41 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के बाद एशिया कप (Asia Cup) की अंक तालिका में बड़ा अपडेट हुआ है।
Asia Cup Super 4 Points Table: शीर्ष स्थान पर पहुँच कर फाइनल में पहुंची Team India

एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 41 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। भारतीय टीम के पास अब 2 मैचों में 2 जीत हो चुकी है और अन्य टीमों ने भी अभियान के 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं। भारत के अलावा अन्य कोई भी टीम अविजित नहीं है और इसी वजह से अब फाइनल के लिए टीम इंडिया क्वालिफाई कर चुकी है।
यहाँ देखें Asia Cup Super 4 Points Table

इस टीम के साथ Asia Cup का फाइनल खेलेगी Team India
एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया सुपर-4 की अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। ऐसे समीकरण बन रहे हैं कि, भारतीय टीम फाइनल मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकती है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इसके पहले साल 2016 में खेले गए एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था और उस मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी।
25 सितंबर को होगी पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल
एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 25 सितंबर को दुबई के मैदान में एक मैच खेला जाएगा और यह मैच दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल मैच से कम नहीं है। दरअसल बात यह है कि, जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी के साथ ही फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब है और इसी वजह से बांग्लादेश का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
FAQs
Asia Cup super 4 में भारतीय टीम ने कुल कितने मैच जीते हैं?
Asia Cup Super 4 में भारतीय टीम आखिरी मैच किस टीम के खिलाफ खेलेगी?
इसे भी पढ़ें – New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Mumbai Indians और RCB से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका