Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 के स्क्वाड में नहीं मिली जगह, तो 33 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Asia Cup 2025 के स्क्वाड में नहीं मिली जगह, तो 33 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। हालांकि, उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और 33 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए उसकी नेशनल टीम द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया, शायद यही वजह रही कि अब उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

अब आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि किस दिग्गज खिलाड़ी की बात हो रही है तो हम बता दें कि यह और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के आसिफ अली हैं। 33 वर्षीय आसिफ को लोअर ऑर्डर में बड़े हिट लगाने के लिए लोकप्रियता मिली थी लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका नहीं मिल रहा है। लगभग दो साल से नजरअंदाज किए जाने के कारण अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया है। आसिफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलते रहने की पुष्टि की है।

Asia Cup से पहले आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान

Asia Cup 2025 के स्क्वाड में नहीं मिली जगह, तो 33 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास

दाएं हाथ के बल्लेबाज आसिफ अली ने एशिया कप से पहले संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। आसिफ ने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

“पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है। मैं बेहद आभार के साथ सन्यास ले रहा हूं, और विश्वभर में घरेलू और लीग क्रिकेट खेलकर खेल के प्रति अपने पैशन को साझा करना जारी रखूंगा।”

आसिफ ने अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की, जब उन्होंने उस वर्ष इस्लामाबाद यूनाइटेड को तीन लगातार छक्के मारते हुए पाकिस्तान सुपर लीग का टाइटल जीतने में मदद की थी। इसके दो महीने बाद उन्हें वनडे डेब्यू का मौका मिला था। आसिफ को पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े हिटर की तलाश खत्म करने वाला प्लेयर माना जा रहा था लेकिन कुछ समय में ही उनका करियर अर्श से फर्श पर आ गया।

T20 World Cup 2021 में एक ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को दिलाई थी जीत

आसिफ अली के इंटरनेशनल करियर के सबसे बड़े पल की बात करें तो यह 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ देखने को मिला था। टूर्नामेंट के 24वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी की 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। उन्होंने करीम जनत के 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया। अगले साल एशिया कप में, उनकी 8 गेंदों में 16 रनों की पारी ने पाकिस्तान को भारत पर जीत दिलाकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।

आसिफ अली के इंटरनेशनल करियर के आंकड़े

आसिफ अली ने पाकिस्तान के लिए 2018 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 2023 में खेला। इस खिलाड़ी को अपनी नेशनल टीम के लिए दो फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। आसिफ ने 21 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 382 और 577 रन अपने नाम किए।

FAQs

आसिफ अली ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू कब किया था?
पाकिस्तान के लिए आसिफ अली ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था।
आसिफ अली ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल कितने मैच खेले?
आसिफ अली ने वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल में 58 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। इस तरह उन्होंने कुल 79 इंटरनेशनल मैच खेले।

यह भी पढ़ें: West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction: इस टीम की जीत 100% तय, पहली इनिंग का स्कोर होगा 500+

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!