Axar Patel Injured Ahed of IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उसने ओमान को 21 रनों से हरा दिया। भारत की जीत का अंतर मैच में ओमान की लड़ाई देखकर लग रहा होगा कि टीम इंडिया उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन ऐसा नहीं है। भारतीय टीम ने इस मैच को एक औपचारिकता की तरह लिया और अपने बल्लेबाजी क्रम में खूब प्रयोग किए। इसी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए ही नहीं आए।
ओमान के खिलाफ जीत से भारत ने ग्रुप स्टेज का समापन अजेय रहते हुए किया और अब उसकी नजर पाकिस्तान से होने वाले मैच पर है। टीम इंडिया को सुपर 4 राउंड में अपना पहला ही मैच चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से ही 21 सितंबर को खेलना है, जिसे 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच में 7 विकेट से मात दी थी। अभी तक टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और ज्यादातर टीमों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका है।
इसमें स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की भी अहम भूमिका रही है। अक्षर को बल्लेबाजी का मौका सिर्फ एक ही मैच में मिला लेकिन उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता पाई। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अक्षर को चोट (Axar Patel Injury) लग गई है। ऐसे में उनका अगले मैच में खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
IND vs PAK मैच से पहले Axar Patel को कैसे लगी चोट?
अक्षर पटेल (Axar Patel) को ओमान के खिलाफ चोट एक कैच पकड़ने का प्रयास करते हुए लगी। मामला 15वें ओवर का है, जो शिवम दुबे डाल रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर ओमान के बल्लेबाज हम्माद मिर्ज़ा ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सही से टाइम नहीं हो पाई और हवा में चली गई।
ऐसे में मिड-ऑफ पर मौजूद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बाएं तरफ दौड़ते हुए कैच को लपकने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। इस दौरान उनका संतुलन भी बिगड़ गया और वह गिर गए। गिरने के कारण उनका सिर जमीन से टकरा गया। इसके बाद, वह समस्या में नजर आए और फिर मैदान से बाहर चले गए। चोटिल होने के पहले उन्होंने सिर्फ 1 ओवर की ही गेंदबाजी की थी और 4 रन दिए थे।
#indvsoman | #AsiaCup2025 | #IndvsOmn
– Axar Patel got injured while taking a catch, got hurt on his head.
– Hope he is fine. pic.twitter.com/ty9bkgvLil— Kshitij (@Kshitij45__) September 19, 2025
Axar Patel को वरुण चक्रवर्ती कर सकते हैं रिप्लेस
चोट के कारण अक्षर पटेल (Axar Patel) के भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 3 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। विकेटों की संख्या उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन उन्होंने ज्यादा रन भी खर्च नहीं किए हैं। अक्षर बाएं हाथ का स्पिनर होने के कारण भारतीय गेंदबाजी में विविधता लाते हैं लेकिन अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले तो फिर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
वरुण को यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खिलाया गया था लेकिन ओमान के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में अब उन्हें अक्षर की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं, अर्शदीप सिंह को बरकरार रखा जा सकता है, जबकि हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं। बुमराह को भी ओमान के खिलाफ आराम दिया गया था।