Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 में गिल नहीं, अक्षर को ही होना चाहिए टीम इंडिया का उपकप्तान, ये रहे 5 अहम कारण

Axar Patel
Axar Patel

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इसी वजह से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है। अक्षर पटेल की वजह से भारतीय टीम ने पहले टी20आई वर्ल्डकप और बाद में चैम्पियनशिप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

इन दोनों ही टूर्नामेंट में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया और टीम को जीत दिलाई है। सीमित ओवरों में बेहतरीन खेल दिखाने की वजह से अक्षर पटेल को टी20आई क्रिकेट का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसी वजह से यह माना जा रहा था कि, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की उपकप्तानी करेंगे।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, खबरें आई हैं कि मैनेजमेंट अक्षर पटेल (Axar Patel) को एशिया कप में उपकप्तान नियुक्त नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा एक दूसरे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सभी समर्थक हैरान हैं कि, जब उपकप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है तो फिर इन्हें यह जिम्मेदारी क्यों नहीं दी जाएगी।

शुभमन गिल का नाम आ रहा है उपकप्तान के लिए सामने

Axar Patel should be the vice-captain of Team India in Asia Cup 2025, not Gill, here are 5 important reasons
Axar Patel should be the vice-captain of Team India in Asia Cup 2025, not Gill, here are 5 important reasons

चूंकि मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय टीम का टी20आई में उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया था इसी वजह से एशिया कप में उपकप्तान के तौर इनका ही नाम तय माना जा रहा था। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह पर दूसरे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही हैरान हो गए हैं।

बात करें अक्षर पटेल (Axar Patel) को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी की तो यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट के कप्तान शुभमन गिल हैं। शुभमन गिल के आईपीएल में प्रदर्शन को देखने के बाद मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टी20आई टीम में मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीधे ही उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। ऐसे में अक्षर पटेल सिर्फ एक खिलाड़ी की हैसियत से ही एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

इन कारणों की वजह से Axar Patel को होना चाहिए एशिया कप में भारतीय टीम का उपकप्तान

Axar Patel के पास है शानदार टी20 अनुभव

अक्षर पटेल (Axar Patel) साल 2015 से भारतीय टीम के साथ टी20आई क्रिकेट में जुड़े हुए हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20आई क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर के प्रदर्शन को देखने के बाद कह रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इनके अनुभव को देखते हुए ही इन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया था। अक्षर ने टी20आई वर्ल्डकप में बेहतरीन खेल दिखाया था और इनकी वजह से ही टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी।

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20आई सीरीज में भारतीय टीम की उपकप्तानी की थी और इन्होंने अपने अनुभव कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ साझा किए थे। चूंकि सूर्या के साथ इनकी बॉन्डिंग अच्छी है इसी वजह से इन्हें उपकप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए।

टीम का संतुलन हो जाएगा खराब

अगर मैनेजमेंट अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त करती है तो जाहिर सी बात है कि, ये प्लेइंग 11 में भी शामिल होंगे। इनके प्लेइंग 11 में आने से टॉप-ऑर्डर का एक बल्लेबाज भी बाहर होगा। ऐसे में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब हो सकता है। इनके प्लेइंग 11 में शामिल होने की वजह से तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा में से एक खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है और दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने छोटे से करियर में ही 2-2 शतकीय पारियां खेली हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा गिल को स्क्वाड का ही हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।

शुभमन गिल का प्रदर्शन नहीं है कुछ खास

टी20आई क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं बात करें मौजूदा टी20आई टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों की तो वो 150+ के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। अब अगर गिल भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे तो फिर प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलेगी। इसी वजह से भारतीय मैनेजमेंट को इन्हें टी20आई टीम में शामिल नहीं करना चाहिए।

गिल में है अनुभव की कमी

बात करें शुभमन गिल के अनुभव की तो इनका टी20आई में कुछ खास अनुभव नहीं है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 21 टी20आई मुकाबले खेले हैं और इसी वजह से इन्हें उपकप्तान नहीं बनाना चाहिए। दूसरी तरफ अक्षर पटेल (Axar Patel) के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 71 मैच खेले हैं और भारतीय टीम के लिए ये दुनिया के हर कोने में खेल चुके हैं और इसी वजह से इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार है और इनका अनुभव भी अधिक है।

अक्षर हैं टीम की सबसे मजबूत कड़ी

अक्षर पटेल (Axar Patel) भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं और अपनी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से इन्होंने कई मैचों में भारतीय टीम को मैच जिताऐं हैं। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी उपकप्तानी अक्षर पटेल को ही सौंपनी चाहिए।

इस प्रकार के हैं Axar Patel के आकड़े

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) के क्रिकेट करियर की तो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। बात जब टी20आई क्रिकेट की आ जाए तो अक्षर का प्रदर्शन और अधिक शानदार हो जाता है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 71 टी20आई मैचों की 44 पारियों में 18.44 की औसत और 139.32 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 68 पारियों में 22.12 की औसत और 7.30 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट रहा है।

FAQs

अक्षर पटेल ने टी20आई क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
अक्षर पटेल ने टी20आई क्रिकेट में डेब्यू साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।
शुभमन गिल ने टी20आई क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?
शुभमन गिल ने टी20आई क्रिकेट में एक शतक लगाया है।

इसे भी पढ़ें – पुजारा-रहाणे को आखिरी मौका, तो खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!