अगले महीने की 9 तारीख से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए फाइनली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें इस टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इस वजह से फैंस को काफी हैरानी हो रही है। हालांकि इन सब चीजों के बीच अब दोनों के संन्यास की खबरें भी आना शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
Asia Cup 2025 में नहीं मिली जगह
बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान साल 2024 साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। मगर उम्मीद जताई जा रही थी कि बड़ा टूर्नामेंट होने की वजह से दोनों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में शामिल किया जा सकता है।
लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा कुछ नहीं किया है। दोनों को टीम से बाहर ही रखा गया है। दोनों को स्लो खेलने की वजह से मौका नहीं मिला है। इस वजह से अब दोनों के संन्यास की खबरें तेज हो गई हैं।
टी20 फॉर्मेट से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
लगातार पाकिस्तान की T20 टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अपना पूरा फोकस सिर्फ वनडे और टेस्ट पर कर सकते हैं वैसे भी अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड युवाओं को तवज्जो दे रही है जो तेजी से खेले और टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश करें।
Pakistan Squad For Asia Cup 2025:
Salman Ali (C), Abrar, Faheem, Fakhar, Rauf, Hasan Ali, Hasan Nawaz, Talat, Khushdil Shah, Haris (WK), Nawaz, Waseem Jnr, Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Shaheen, Sufyan Moqim. pic.twitter.com/tA4Cmkj2VK
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 17, 2025
कुछ ऐसा है दोनों का टी20 रिकॉर्ड
मालूम हो कि बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4223 रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने यह कारनामा 128 मैचों की 121 पारियों में किया है। इस दौरान उनका औसत 39.83 और स्ट्राइक रेट 129.22 का रहा है। बाबर ने इस बीच 122 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़ा है।
वहीं बात करें मोहम्मद रिजवान की तो रिजवान ने 106 टी20 मैचों की 93 पारियों में 3414 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.41 की औसत और 125.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके बल्ले से 104 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और 30 अर्धशतक भी निकले हैं। बात करें दोनों के ओवरऑल टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड की तो टी20 क्रिकेट में बाबर ने 11330 वहीं रिजवान ने 8421 रन बनाए हैं।