Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 से पहले आई बैड न्यूज, मुंबई से खेलने वाला क्रिकेटर इंजर्ड, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Asia Cup 2025 से पहले आई बैड न्यूज, मुंबई से खेलने वाला क्रिकेटर इंजर्ड, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Sarfaraz Khan Injured: भारतीय टीम का अगला टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) 2025 है, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर (Asia Cup Start Date) से यूएई में होनी है। इसके बाद, भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के लिए लिहाज से कई प्रमुख खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जो 28 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसमें सरफराज खान भी हिस्सा लेने के लिए शामिल थे लेकिन अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सरफराज खान एशिया कप (Asia Cup) के लिए नहीं चुने गए थे लेकिन दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान वेस्ट जोन की टीम में शामिल थे, जिसे 4 सितंबर को सेंट्रल जोन का सामना करना था लेकिन अब इंजरी के कारण सरफराज को बाहर होना पड़ा है। जानकारी के अनुसार सरफराज खान इस समय बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।

Asia Cup से पहले चोटिल हुए सरफराज खान

Asia Cup 2025 से पहले आई बैड न्यूज, मुंबई से खेलने वाला क्रिकेटर इंजर्ड, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट की रन मशीन कहा जाता है लेकिन यह स्टार खिलाड़ी अब हमें दलीप ट्रॉफी 2025 में नहीं दिखाई देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरफराज को क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सरफराज ने रविवार शाम अपने परिवार को फोन करके बताया कि वह “दो-तीन हफ़्तों” के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। एक सूत्र ने बताया, “सरफराज को चलने या दौड़ने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन उन्हें तेज दौड़ने में दिक्कत हो रही है।”

सरफराज की चोट से भारत को एशिया कप (Asia Cup) के लिहाज से बिलकुल भी झटका नहीं लगेगा, क्योंकि यह बल्लेबाज स्क्वाड (Team India Squad For Asia Cup) का हिस्सा नहीं था। सरफराज ने अभी तक सिर्फ टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ही डेब्यू किया है। अन्य दो फॉर्मेट में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है।

Asia Cup नहीं, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की दावेदारी को लगा झटका

27 वर्षीय सरफराज खान की चोट भले ही एशिया कप (Asia Cup) के लिहाज से भारत के लिए उतना बड़ा झटका ना हो लेकिन खुद इस खिलाड़ी के लिए एक बुरी खबर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज की जगह भारतीय टीम में तय नहीं है। सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि करुण नायर की वापसी हुई थी, वहीं साई सुदर्शन को भी मौका मिला था। इसी वजह से दलीप ट्रॉफी सरफराज के लिए काफी अहम थी।

अगर इस टूर्नामेंट में सरफराज का बल्ला चलता तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद रहती, मगर अब इंजरी के कारण वह एक्शन से दूर हो गए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि गौतम गंभीर और चयन समिति सरफराज को लेकर क्या फैसला लेती है।

कुछ ऐसा रहा है अभी तक सरफराज खान का टेस्ट करियर

सरफराज खान उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। रणजी ट्रॉफी में कई सीजन तक रनों की बारिश के बाद, सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था। सरफराज ने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद, सरफराज को न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिला और वहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक भी जड़ा था।

हालांकि बाद की पारियों में उनका परफॉरमेंस उतना अच्छा नहीं रहा। सरफराज ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेले हैं और 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट नहीं खिलाया गया था, जबकि इंग्लैंड दौरे के लिए चयन नहीं हुआ था। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें सेलेक्ट किया जाता है या नहीं।

FAQs

क्या सरफराज खान एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं?
नहीं, सरफराज खान का चयन एशिया कप 2025 के लिए नहीं हुआ है।
सरफराज खान ने टेस्ट करियर में कुल कितने मैच खेले हैं?
सरफराज खान ने अपने करियर में अभी तक भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट ही खेले हैं।
सरफराज खान ने अपना आखिरी टेस्ट कब खेला था?
सरफराज खान ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…’, वेस्टइंडीज की थू-थू हो गई, पॉवेल-ब्रावो के होते बना शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे में 18 रन पर ऑल आउट हुई टीम

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!