Posted inAsia Cup

Asia Cup से पहले आई बुरी खबर, Shubman Gill चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इसमें हिस्सा लेना वाली सभी टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। दरअसल, आगामी टी20 विश्व कप के तर्ज पर ही एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में किया गया है। टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें भारत को जीत दिलाने के बीसीसीआई ने भारत के नेतृत्व की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को सौंपी है और शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनका डिप्टी बनाया है।

लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एक बुरी खबर आ रही है। एशिया कप टीम के उपकप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिस कारण बोर्ड ने अब उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है।

टूर्नामेंट से बाहर हुए Shubman Gill

Shubman Gill

दरअसल, सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक दुखद खबर आ रही है। उन्हें कुछ दिन पहले ही एशिया कप के लिए उपकप्तानी की जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन उससे पहले ही वह चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें शुभमन फिलहाल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) नॉर्थ जोन के कप्तान हैं।

वह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं क्योंकि मेडिकल टीम और फिजियो ने बताया कि वह गिल अस्वस्थ हैं। जिस कारण उन्हें आराम करने का आदेश दिया गया है। अगले महीने के शुरु में ही महत्वपर्ण टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज होना जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब नॉर्थ जोन ने गिल का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी खोज लिया है।

यह भी पढ़ें: Sanju Samson के जज्बे को सलाम, दोपहर 3 बजे अस्पताल में पड़े थे जख्मी, शाम 8 बजे खेल लिए केरला टी20 लीग का मैच

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का हुआ ऐलान

नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट खोल लिया था। उन्होंने टीम की घोषणा के समय ही गिल के रिप्लेसमेंट का इंतजाम कर लिया  था। ऐसा इसलिए क्योकि वैसे भी गिल  पूरा टूर्नामेंट एशिया कप के कारण नहीं खेल पाते। तो शुभम रोहिल्ला टीम में गिल का रिप्लेसेमेंट बनेंगे। वहीं उपकप्तान अंकित कुमार टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।

एशिया कप में Shubman Gill को बनाया गया उपकप्तान

ज्ञात हो कि एशिया कप का शुभारंंभ 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया है। बता दें अब शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वह इससे पहले पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे। उसके बाद व्यस्त शेड्यूल के कारण वह टी20 टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने उनकी वापसी करवा दी है। गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैच में 578 रन बनाए हैं।

FAQs

शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 मैच कब और किसके खिलाफ खेला था?
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
शुभमन गिल ने भारत के लिए कितने टी20 मैच खेले है?
शुभमन गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैच में 578 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को धोखा देने को तैयार पीयूष चावला समेत ये 13 भारतीय खिलाड़ी, IPL छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलने जा रहे टी20

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!