PBKS – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का महा मुकाबला होने जा रहा है। और फैंस भी इस हाई-वोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (Josh Inglis) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) को टीम में शामिल किया है। तो चलिए इस ख़बर को विश्लेषण करते है।
जॉश इंग्लिस की चोट ने बढ़ाई चिंता
आपको बता दे PBKS का स्टार खिलाड़ी जॉश इंग्लिस (Josh Inglis) ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर काफी संघर्ष किया है। दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का महा मुकाबला से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज से पहले उन्हें काफ स्ट्रेन (calf strain) की गंभीर समस्या हुई।
Also Read – एक दिन में 5 सिगरेट पीता था CSK का ये दिग्गज, कहा – ‘मैं डिप्रेशन में था और…’
बता दे परथ में ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया, जिसके बाद स्कैन कराया गया और रिपोर्ट आने पर मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया। गौरतलब ये भी है कि यह चोट उनके करियर की दूसरी बड़ी काफ इंजरी है, याद दिला दे इससे पहले भी वे दिसंबर में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए इसी समस्या से जूझ चुके थे।
एलेक्स कैरी की टीम में वापसी
वहीं PBKS का स्टार खिलाड़ी इंग्लिस (Josh Inglis) के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने बिना देर किए 020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रह चुके विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) को टीम में बुलावा भेजा। कैरी (Alex Carey) का T20 रिकॉर्ड भले ही बहुत प्रभावशाली न रहा हो, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया है। साथ ही दिलचस्प बात यह है कि कैरी ने आखिरी बार अगस्त 2021 में बतौर विकेटकीपर T20I मैच खेला था।
इंग्लिस (Josh Inglis) की जगह पर अब उन्हें सुपर-4 से पहले खेलने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। वहीं कैरी (Alex Carey) की वापसी ने एक सवाल भी खड़ा कर दिया है—क्या PBKS का स्टार खिलाड़ी इंग्लिस (Josh Inglis) का बार-बार चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप रणनीति को प्रभावित कर सकता है? क्योंकि वे टीम के सबसे अहम T20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
क्यों अहम हैं जॉश इंग्लिस
क्योंकि, PBKS का स्टार खिलाड़ी इंग्लिस (Josh Inglis) को ऑस्ट्रेलिया के T20 सेटअप का बेहद जरूरी हिस्सा माना जाता है। याददिला दे वह नंबर-3 पर खेलते हुए 2 शतक ठोक चुके हैं और मिडिल ऑर्डर व ओपनिंग के बीच एक अहम कड़ी बन चुके हैं। इसके अलावा उनकी 360-डिग्री बैटिंग स्किल स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ शानदार है। शायद इसी कारण सेलेक्टर्स ने उन्हें लगातार मौका दिया था।
लिहाज़ा, उनकी चोट ने ऑस्ट्रेलिया को असमंजस में डाल दिया है। क्यूंकि एक तरफ उन्हें अगले महीने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए फिट माना जा रहा है, लेकिन बार-बार की इंजरी मैनेजमेंट के चलते उनका फिट रहना बड़ा सवाल है।
IND vs PAK मैच पर पड़ेगा असर?
ऐसे में भले ही यह चोट सीधे तौर पर IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से जुड़ी न हो, लेकिन PBKS का स्टार खिलाड़ी इंग्लिस का इंजर्ड होना क्रिकेट फैंस के लिए मायूसी भरा है। वह आईपीएल (IPL) में PBKS का हिस्सा हैं और एशिया कप (Asia Cup 2025) के दौरान उनका नाम चर्चा में रहने वाला था। अब उनकी जगह 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रह चुके विकेटकीपर एलेक्स कैरी का नाम आना ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल (IPL)दोनों फ्रेंचाइजियों के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है।
Also Read – अश्विन ने संन्यास से लिया यू टर्न, इस तारीख को फिर से भारत के लिए खेलेंगे मैच