Posted inAsia Cup

UAE के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले Kuldeep Yadav के लिए बुरी खबर, Pakistan के खिलाफ मैच से हुए बाहर

Bad news for Kuldeep Yadav, who took 3 wickets against UAE, out of the match against Pakistan.

Kuldeep Yadav – अब तक तो आप सब ये बात जान ही गए होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मुकाबला भारत और यूएई (India VS UAE) के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) ने बेहद आसान जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने अपनी फिरकी से यूएई (UAE) के बल्लेबाजों को पूरी तरह से घुटनों पर ला दिया।

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम इंडिया (Team India) की जीत के नायक बनकर उभरे। और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया। लेकिन ऐसे में अब बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

मांजरेकर का तंज

Sanjay Manjrekar choose his favortive test captain after kohli step down as captainदरअसल, जब कुलदीप (Kuldeep Yadav) यूएई (UAE) के बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे थे, उसी दौरान सोशल मीडिया पर मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा:  “कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने एक ओवर में 3 विकेट ले लिए हैं। अब शायद अगला मैच नहीं खेलेंगे।”

Also Read – IND vs PAK: पहले मैच में खेले थे ये 2 खिलाड़ी, अब पाकिस्तान के खिलाफ होंगे प्लेइंग XI से बाहर

लिहाज़ा, ये बयान सुनकर फैंस चौंक गए, लेकिन मांजरेकर ने यह बात किसी रणनीति के तहत नहीं, बल्कि एक तंज के तौर पर कही थी। मांजरेकर दरअसल टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट पर कटाक्ष कर रहे थे, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर कर दिए जाते हैं।

कुलदीप का UAE के खिलाफ कहर

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई (UAE) की पूरी टीम केवल 57 रन पर सिमट गई थी। इस हार का सबसे बड़ा कारण थे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। याद दिला दे उनका पहला ओवर भले ही विकेटलेस रहा, लेकिन अगले 7 गेंदों में उन्होंने 4 विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया।

उन्होंने यूएई (UAE) के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। लिहाज़ा, यह प्रदर्शन साबित करता है कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) अभी भी टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद स्पिनर हैं।

UAE के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले Kuldeep Yadav के लिए बुरी खबर, Pakistan के खिलाफ मैच से हुए बाहर 1

कुलदीप के करियर का दर्द

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। 2017 में डेब्यू करने के बाद से वह कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे।

  • 2019 सिडनी टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद अगले मैच से ड्रॉप कर दिए गए।
  • 2021 में सिर्फ एक टेस्ट खेलने का मौका मिला, फिर लंबे समय तक बाहर रहे।
  • 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद भी टीम से बाहर कर दिए गए।
  • पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया। जब सुपर-4 में मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

ऐसे में शायद यही वजह है कि मांजरेकर जैसे दिग्गज भी कुलदीप (Kuldeep Yadav) के लिए इस तरह के तंज कसते रहते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ क्यों बाहर हो सकते हैं कुलदीप?

वहीं सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) एक अतिरिक्त बल्लेबाज और पेस विकल्प पर भरोसा कर सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला होगा क्योंकि यूएई (UAE) के खिलाफ उनका प्रदर्शन किसी भी लिहाज से उन्हें बाहर करने लायक नहीं है। लेकिन टीम मैनेजमेंट की रोटेशन पॉलिसी और रणनीति के चलते कुलदीप (Kuldeep Yadav) के साथ एक बार फिर अन्याय हो सकता है।

Also Read – Suryakumar से लेकर Salman Ali Agha तक, Asia Cup 2025 में कौन है सबसे अमीर कप्तान

FAQs

UAE के खिलाफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन कैसा रहा?
कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप क्यों बाहर हो सकते हैं?
टीम मैनेजमेंट बैलेंस बनाने के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज और तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है, जिसकी वजह से कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!