Team India: एशिया कप (Asia Cup) में भारत सभी टीमों को रौंदते हुए आगे बढ़ती दिख रही है। भारत एशिया कप में अपने विजयी रथ पर सवार है, अर्थात टीम को एक भी मैच में हार नहीं का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना जल्दी नहीं होगा कि भारतीय टीम (Team India) ही टूर्नामेंट की विजेता हो सकती है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच कल बांग्लादेश के साथ खेलना है।
लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर आ रही है। कल के मैच से पहले ही भारत का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जिस कारण अब उनका एशिया कप (Asia Cup) के बाकी मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए और फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा।
बांग्लादेश मैच से पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी
बीती शाम भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना पहला सुपर- 4 का मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत ने पाक टीम को बड़ी ही आसानी से मात देकर पहला सुपर- 4 का मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान के सिर पर अब टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने की तलवार लटक रही। यदि पाक टीम आज श्रीलंका के साथ हुए मैच में हारी तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर ने दस्तख दी है। दरअसल भारत पाक मैच के दौरान भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चोट लग गई थी। जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे।
दाहिए ने हाथ में लगी चोट
दरअसल भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान के खिलाफ 172 रनों की पारी का पीछा करने उतरे थे। बल्लेबाजी के दौरान गिल के दाहिने हाथ पर एक तेज गेंद आकर लगी। इस घटना के घटते ही उन्होंने तेज दर्द के कारण तुरंत बल्ला छोड़ दिया और दर्द से कराहने लगे। वह तुरंत ही मैदान पर बैठ गए।
भारत के फिजियो बिना समय गवाए मैदान पर आए और गिल के हाथ का जायजा लिया। उन्होंने उसकी बर्फ से सेकाई भी की। इतना ही नहीं बल्कि कप्तान और कोच से रहा नहीं गया तो वह गिल का हालचाल लेने आए। हालांकि बाद में गिल ने हिम्मत दिखाई और पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन फैंस के बीच अभी भी गिल की चोट को लेकर चिंता है। टीम मैनेजमेंट भी उनकी फिटनेस को लेकर सतर्क हो गई है।
बांग्लादेश मैच से हो सकते हैं बाहर
गिल को मैदान पर चोटिल होने के बाद फैंस द्वारा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल का अगले मैच में खेलना मुश्किल है। गिल जिस प्रकार से मैदान पर दर्द में दिख रहे थे उसके बाद बीसीसीआई उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
तो कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि गिल बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। क्योकि इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है।
भारत का अगला मैच किस टीम के साथ है?
शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए थे?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में अब तीसरी बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इस तारीख को फिर आमने-सामने होगी सूर्या-सलमान की टीम