Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 से पहले भारत की टीम के लिए बुरी खबर, पूरे 10 खिलाड़ी हुए इंजर्ड, महीनों तक रहेंगे क्रिकेट के मैदान से दूर

Asia Cup 2025 से पहले भारत की टीम के लिए बुरी खबर, पूरे 10 खिलाड़ी हुए इंजर्ड, महीनों तक रहेंगे क्रिकेट के मैदान से दूर 1

Asia Cup : एशिया कप 2025  (Asia Cup 2025)  का आगाज होने में अब सिर्फ 8 दिनों का ही समय बाकी रह गया है। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होनी है और टीम इंडिया (Team India) अपने मिशन की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।

लेकिन इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। हम आपको उन सभी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बताने वाले हैं और उन्हें किस वजह से चोट लगी है और इस वक्त वह कहां है इसकी जानकारी भी हम आपको इसी आर्टिकल में देंगे।

विजय कुमार व्यासक
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के लिए 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजय कुमार व्यासक फिलहाल चोटिल हैं। विजय कुमार व्यासक इसी वजह से दलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई नहीं दिए उनको एंकल इंजरी है। उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे और क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे।

Asia Cup 2025 से पहले भारत की टीम के लिए बुरी खबर, पूरे 10 खिलाड़ी हुए इंजर्ड, महीनों तक रहेंगे क्रिकेट के मैदान से दूर 2

ऋषभ पंत
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगता बैठे थे। उसके बाद से ऋषभ पंत चोटिल चल रहे हैं और इस वक्त ऋषभ पंत रिहैब कर रहे हैं।

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके बाएं पैर पर अभी भी पट्टा बंधा हुआ है और इस तस्वीर में ऋषभ पंत जिम में अभ्यास करते दिख रहे हैं। ऋषभ पंत की वापसी एशिया कप (Asia Cup) से पहले हो पाएगी या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि उनको रिकवर होने में लगभग 6 हफ्ते लग सकते हैं।

यहाँ भी पढ़ें : IPL 2026: अक्षर पटेल से छिनेगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, RR का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

ध्रुव जुरेल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले दलीप ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो गए हैं जिसमें सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान ध्रुव जुरेल नहीं खेल रहे हैं। उसकी वजह अब सामने आ गई है।

दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले से ध्रुव जुरेल को कमर में चोट लग गई है और सेलेक्‍टर्स ने उन्हें इस मैच से बाहर रहने को कहा है। वह एशिया कप टीम के स्टैंडबाय में भी हैं और कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। एशिया कप (Asia Cup 2025) के ठीक बाद भारत घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैच खेलेगा और ऋषभ पंत की चोट को लेकर अनिश्चितता के चलते जुरेल को कोई जोखिम न लेने को कहा गया है।

सरफराज खान
बुची बाबू में शतक जड़कर शानदार कमबैक करने वाले सरफराज खान को लेकर यह कहा जा रहा था कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। लेकिन एक बार फिर से सरफराज खान चोटिल हो गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरफराज खान क्वाडराइसप इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वह दलीप ट्रॉफी में 4 सितंबर को बेंगलुरु में वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलते।

बता दें कि सरफाज खान को क्वाडराइसप्स इंजरी हुई है, जो उन्हें हरियाणा के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक लगाने के दौरान 5 दिन पहले हुई थी। वो कम से कम तकरीबन 3 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं और सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिहैब कर रहे हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन
भारतीय टीम में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। इंग्लैंड दौरे पर कई भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं और दलीप ट्रॉफी के मुकाबले से पहले वह फ्लू की चपेट में आ गए और मैच से बाहर हो गए। फिलहाल अभिमन्यु ईश्वरन रिहैब कर रहे हैं।

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। वह फिट होकर दलीप ट्रॉफी के मैच में खेलने तो उतरे लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

और उससे बड़ा और क्या हो सकता था कि एक बार फिर से उनके एंकल में दर्द हुआ और मोहम्मद शमी फिर से चोटिल हो गए हैं। अब मोहम्मद शमी की चोट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि वह बेंगलुरू पहुंचे हैं या फिर घर पर ही रिहैब कर रहे हैं।लेकिन फिलहाल मोहम्मद शमी की इंजरी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका भारतीय टीम में कमबैक थोड़ा सा और आगे बढ़ गया है।

मयंक यादव

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की इंजरी ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले तक भी वह फिट नहीं हो पाए हैं। जून में उनकी पीठ की सर्जरी हुई है और अब कहा जा रहा है कि वह आने वाले 5- 6 महीने बाहर रह सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार , मयंक की जून में पीठ की सर्जरी हुई थी। आईपीएल 2024 में धमाकेदार शुरुआत के बाद से इस तेज़ गेंदबाज़ को चोटों की समस्या रही है। उस सीज़न में एलएसजी के लिए चार मैच खेलने के बाद, मयंक ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया।

आर साईं किशोर

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साईं किशोर अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में भी वह खेलते हुए दिखाई नहीं दिए। उनकी इंजरी को लेकर फिलहाल नई जानकारी सामने आई है।

चेन्नई में एक फर्स्ट डिवीजन क्लब मैच के दौरान शाहरुख खान के फॉलो थ्रू ड्राइव को रोकते समय साई किशोर को हाथ में चोट लग गई थी। उनकी गैरमौजूदगी में प्रदोष रंजन पॉल टीएनसीए प्रेसीडेंट XI के कप्तान होंगे, जबकि सी आंद्रे सिद्धार्थ उपकप्तानी संभालेंगे। प्रदोष पहले टीएनसीए के कप्तान थे। लेकिन अब उनकी जगह TNCA की कमान शाहरुख खान को संभालेंगे।

आकाशदीप सिंह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आकाशदीप इस दौरे पर पांचवें टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे और वापस भारत आ गए थे। अब उन्होंने अपनी इंजरी पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।आकाशदीप को एशिया कप ( Asia Cup) की टीम में भी जगह नहीं मिली है।

नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया गया था। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच भी खेला लेकिन उसके बाद वह चोटिल हो गए थे। उन्हें घुटने में चोट लग गई थी लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड में इसका इलाज कराया है। फिलहाल नीतीश रेड्डी कब तक चोट से फिट होकर वापस लौटेंगे इसको लेकर कोई बड़ी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

FAQs

ऋषभ पंत को चोट कब लगी थी?

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे में ओवल टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!